उद्योगपतिओं को मप्र में निवेश करने का दिया न्यौता

उद्योगपतिओं को मप्र में निवेश करने का दिया न्यौता

ग्वालियर। कॉन्फ्रेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) द्वारा आयोजित 2 दिवसीय बी-20 इंटरनेशनल एयरोस्पेस कॉन्फ्रेंस का समापन बायर सेलर मीट के साथ हुआ। वैश्विक एयरोस्पेस के अग्रणी उद्योग हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स (एचएएल) बोइंग, एयरबस एवं लॉकहीड मार्टिन के प्रतिनिधिओं ने व्यापारिक परिस्थितियों पर प्रस्तुतियां दीं एवं उपस्थित प्रतिभागियों के प्रश्नो के उत्तर देते हुए आपूर्ति प्रणाली की महत्ता पर जोर दिया। मध्य प्रदेश के उद्योग नीती एवं निवेश संवर्धन विभाग के मंत्री राजवर्धन सिंह ने देश विदेश से आए सभी उद्योगपतिओं को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश की प्रगतिशील उद्योग नीतियों से अवगत करते हुए प्रदेश में निवेश करने का न्योता दिया।

साथ ही उद्योगों के उत्थान के लिए सरकार के समर्थन का आश्वासन भी दिया। श्री दत्तीगांव ने कहा की सीआईआई के प्रयासों से पहली बार एक मंच पर दुनिया की बड़ी विमानन कंपनियां साथ आयी है और यह मध्य प्रदेश की प्रगति के लिए एक बड़ा अवसर है और यह समारोह ग्वालियर को भारत के विमानन मानचित्र पर एक नयी पहचान देगा। कॉन्फ्रेंस के पहले दिन उड्डयन क्षेत्र में नवाचार, उत्पादन की शक्ति, महिलाओं के भागीदारी, और एयरोस्पेस में आधुनिक तकनीकों की आवश्यकता, पब्लिक-प्राइवेट साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न सत्र आयोजित किए गए थे। कार्यक्रम में 35 से ज्यादा उद्योगपति, नीति विशेषज्ञ, और जी-20 देशों के प्रतिनिधि वक्ता के रूप में शामिल हुए एवं मुख्य विषयों पर चर्चा की।