इंदौर के पीसी सेठी अस्पताल को मिला राष्ट्रीय मुस्कान सर्टिफिकेशन

इंदौर के पीसी सेठी अस्पताल को मिला राष्ट्रीय मुस्कान सर्टिफिकेशन

इंदौर। इंदौर के पीसी सेठी अस्पताल ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। इस अस्पताल को राष्ट्रीय मुस्कान सर्टिफिकेशन से नवाजा गया है। यह प्रदेश का एकमात्र ऐसा सिविल अस्पताल है, जिसे यह सर्टिफिकेशन मिला। अस्पताल को बच्चों के एनआईसीयू और पीडियाट्रिक विभाग के लिए सर्टिफिकेशन दिया गया है। जहां अब इस अस्पताल को तीन वर्ष तक प्रति विभाग प्रति वर्ष दो लाख रुपए दिए जाएंगे। सर्टिफिकेशन मिलने पर कलेक्टर इलैयाराजा टी और सीएमएचओ डॉ. बीएस सेतिया ने टीम को बधाई दी।