इंदौर: 30 घंटे में 12 इंच से अधिक बारिश, 61 साल का रिकॉर्ड टूटा, 200 लोग रेस्क्यू

इंदौर: 30 घंटे में 12 इंच से अधिक बारिश, 61 साल का रिकॉर्ड टूटा, 200 लोग रेस्क्यू

इंदौर। मप्र के इंदौर, उज्जैन, भोपाल सहित अन्य प्रमुख शहरों में तेज बारिश का दौर जारी है। इंदौर में बारिश ने 61 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यहां पिछले 30 घंटे में 12 इंच से अधिक बारिश दर्ज हुई है। इससे पहले 20 सिंतबर 1962 में 24 घंटे में 6.65 इंच बारिश हुई थी। इंदौर कलेक्टर ने भारी बारिश को देखते हुए हाई अलर्ट जारी किया है। शहर में विभिन्न स्थानों से 200 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। एसडीआरएफ की टीमें लोगों को निकालने में लगी हुई है। शहर की कई कॉलोनियों में घुटना-घुटना पानी हो गया है।

राऊ क्षेत्र के ग्राम कलारिया में रेसक्यू टीम ने गंभीर नदी के बाढ़ में फंसे 21 ग्रमाीणों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है। इंदौर में बारिश का कोटा पूरा हो गया है। जिले में 1 जून से अभी तक 48.72 इंच बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है। इंदौर जिले में भारी बारिश को देखते हुए कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम को किसी भी परिस्थिति में तैयार रहने के निर्देश दिए है। भोपाल में लगातार दूसरे दिन लगभग 3 इंच बारिश हुई है। भोपाल में रविवार को भी यलो अलर्ट रहेगा।

गड्ढे में डूबी मिनी बस : शुक्रवार शाम उज्जैन जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक मिनी बस डूब गई। बस में सवार ड्राइवर सहित आधा दर्जन श्रद्धालु फंस गए। एसडीआरएफ के कमांडेंट विनोद गौतम के अनुसार, तत्काल सभी यात्रियों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया।

यहां रेड अलर्ट : मौसम विभाग ने खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ, मंदसौर, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, बड़वानी, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन और देवास जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 8 इंच से ज्यादा बारिश की संभावना है।

ओंकारेश्वर बांध के 23 गेट खोले : ओंकारेश्वर बांध के 23 गेट खोलकर 50 हजार क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है। खंडवा से इंदौर का संपर्क कटा: नर्मदा नदी के खतरे के निशान से ऊपर बहने के कारण इंदौर-खंडवा राजमार्ग मोरटक्का पुल से आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।

शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण अब 21 को : सीएम ने एक्स पर लिखा कि भारी बारिश के कारण 18 सितंबर को ओंकारेश्वर में आदि गुरु शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण अब 21 सितंबर को होगा।

भोपाल में कोटा लगभग पूरा : भोपाल में सितंबर की औसत बारिश का कोटा लगभग पूरा हो गया है। भोपाल में 35.5 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि कोटा लगभग 36 इंच का है।

बड़वानी, खरगोन, धार, अलीराजपुर और खंडवा जिले में लगातार हो रही बारिश व अतिवृष्टि पर जिलों के कलेक्टरों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। बचाव और सुरक्षा की सभी टीमें सतर्क हैं। एनडीआरएफ की टीमें भी बुला ली गई हैं। - शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री