इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट का मजदूर ट्रक की चपेट में आया, मौत

इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट का मजदूर ट्रक की चपेट में आया, मौत

इंदौर। इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट में लगे एक मजदूर की मंगलवार देर रात एक ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। इस दुर्घटना से आक्रोशित मजदूर के साथियों ने सुपर कॉरिडोर पर बुधवार सुबह चक्काजाम कर दिया। इससे शहर के पश्चिमी क्षेत्र से एयरपोर्ट को जोड़ने वाले इस व्यस्ततम मार्ग पर करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति बन गई। जाम लगने से विमानतल पहुंचने वाले कई यात्री प्रभावित हुए। मौके की नजाकत को समझते हुए शासन-प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने जैसे-तैसे समझा बुझाकर चक्काजाम समाप्त किया।

टीआई बाणगंगा के अनुसार घटना मंगलवार देर रात की है। ट्रक की चपेट में आने से मजदूर रंगलाल पिता फुर्जी (22) निवासी भानगढ़ की मौत हो गई। दरअसल, रंगलाल रात में अपने घर जा रहा था तभी तेज रμतार वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वह उछलकर बैरिकेड्स पर गिर गया और उसका पांव भी धड़ से अलग हो गया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

मजदूरों ने की मुआवजे की मांग

पुलिस ने शव को एमवाय भिजवाया। इधर उसके गुस्साए साथियों ने सुबह टीसीएस चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। मजदूरों का कहना था कि मेट्रो प्रोजेक्ट में पहले भी एक मजदूर की मौत हो गई थी। इसके अलावा कल हमारे इस साथी की मौत हो गई है। उसके परिजन को मुआवजा दिया जाए। चक्काजाम के कारण सुपर कॉरिडोर पर वाहनों की कतार लग गई। सूचना मिलते ही दो थानों का बल और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने मजदूरों को समझाइश दी और चक्काजाम खुलवाया।