इंदौर के डॉक्टरों ने महिला के पेट से निकाला 15 किलोग्राम का ट्यूमर

इंदौर के डॉक्टरों ने महिला के पेट से निकाला 15 किलोग्राम का ट्यूमर

इंदौर। इंडेक्स अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने जटिल ऑपरेशन को अंजाम देते हुए एक महिला के शरीर से 15 किलो का ट्यूमर निकाल दिया। महिला आष्टा की रहने वाली है और बीते कुछ दिनों से पेट दर्द की शिकायत लेकर डॉक्टरों के चक्कर काट रही थी। जब कई अस्पतालों में सही इलाज नहीं मिला, तो इंडेक्स अस्पताल में ऑपरेशन किया। यहां डॉ. अतुल व्यास, डॉ. गौरव सक्सेना, डॉ. गौरव यादव, डॉ. आशीष शर्मा, डॉ. मीनल झाला की टीम ने दो घंटे चले ऑपरेशन के बाद ट्यूमर निकाल दिया। डॉ. अतुल व्यास ने बताया कि 41 वर्षीय महिला (वजन 49 किलो) के पेट में एक बड़ा ट्यूमर है।

ट्यूमर से उसे खाने और चलने में भी दिक्कत थी। यदि समय रहते इस ट्यूमर को नहीं हटाते, तो वह फट सकता था। महिला के पेट में ट्यूमर 15 किलो का था और जरा सी चूक से शरीर की कई नसों को नुकसान हो सकता था। सर्जरी टीम में डॉ. विधि देसाई, डॉ. यश भारद्वाज, डॉ. राज केसरवानी, डॉ. होशियार सिकरवार, डॉ. राहुल शर्मा, एनेस्थीसिया टीम में डॉ. आनंद कुशवाह, डॉ. प्रियंका ठाकुर, डॉ. रुचि तिवारी, डॉ. अपूर्वा सक्सेना, डॉ. वैभव तिवारी शामिल रहे।

यह ओवोरियन ट्यूमर है। इस ट्यूमर को डिम्बग्रंथि ट्यूमर के रूप में जाना जाता है। ऑपरेशन कठिन था क्योंकि ट्यूमर काफी बड़ा था। - डॉ. अतुल व्यास