सालाना रिपोर्ट में देश का नंबर 1 एयरपोर्ट बना इंदौर
इंदौर। देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट ने देश के नंबर वन एयरपोर्ट का तमगा हासिल किया है। दरअसल, जिस एयरपोर्ट से यात्रियों की संख्या सालाना 18 लाख से अधिक हो जाती है, वहां एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) द्वारा एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी (एएसक्यू) सर्वे किया जाता है। हर तीन माह में होने वाले इस सर्वे को इंटरनेशनल रैंकिंग सर्वे भी कहा जाता है। इसी के आधार पर जारी वार्षिक रिपोर्ट (2023) में इंदौर भारत का नंबर वन बना है। इसके अंतर्गत भारत में प्रमुख 15 एयरपोर्ट आते हैं। एशिया पैसिफिक के 18 देशों के कुल 98 एयरपोर्ट्स पर यह सर्वे होता है। इनमें इंदौर को 52वां स्थान प्राप्त हुआ है।
एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को एयरपोर्ट अथॉरटी ऑफ इंडिया ने यह रिपोर्ट जारी की है, जिसके आधार पर इंदौर एयरपोर्ट ने देश में पहला स्थान हासिल किया है, जबकि 2022 में इंदौर ने दूसरा स्थान हासिल किया था। रिपोर्ट के अनुसार 2023 में इंदौर को 4.91 अंक मिले हैं, जबकि 2022 में उसके 4.94 अंक थे। इस तरह से उनके .3 अंक कम हुए हैं। बीते साल की अंतिम तिमाही में उसे इन 15 एयरपोर्ट में 7वीं रैंक मिली थी। दूसरे नंबर पर चेन्नई एयरपोर्ट है। उसके 4.90 अंक हैं, जबकि पिछले साल पहले स्थान पर रहने वाला वाराणसी एयरपोर्ट इस बार तीसरे पायदान पर है।
ये एयरपोर्ट थे प्रतिस्पर्धा में
इंदौर, चेन्नई, वाराणसी, त्रिची, रायपुर, गोआ, विशाखापत्तनम, भुवनेश्वर, कोलकाता, पुणे, कालीकट, अमृतसर, पटना, श्रीनगर और कोयंबटूर।