भारत के पहले थ्री डी प्रिंटेड डाकघर का उद्घाटन, डेनमार्क के रोबोट ने बनाई तीन लेयर की दीवारें
बेंगलुरू। डाकघर की बिल्डिंग के निर्माण में रोबोट और मशीन का इस्तेमाल किया गया है। डेनमार्क से आयात किए गए रोबोट से तीन लेयर की दीवार बनाई गई और खास यह है कि इस बिल्डिंग में कोई वर्टिकल जॉइंट नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को इसका लोकार्पण किया। बिल्डिंग का नाम कैम्ब्रिज लेआउट पोस्ट आॅफिस रखा गया है।
- कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी में इस बदलाव से आने वाले समय में घर या इमारत बनाना सिर्फ कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग तक सीमित रह जाएगा। ये बदलाव सिविल इंजीनियरिंग को सीमित या खत्म ही कर सकते हैं।
44 दिन में पूरा किया गया 3डी प्रिंटेड डाकघर।
1021 वर्ग फीट में बनकर तैयार।
3 डी कांक्रीट प्रिंटिंग का इसमें किया गया उपयोग।
23 लाख का आया खर्च। सामान्य से 40% कम।
8 माह लग जाते पारंपरिक तकनीक से बनाने में।
हर भारतीय को बेंगलुरू के कैम्ब्रिज लेआउट में भारत का पहला 3डी मुद्रित डाकघर देखकर गर्व होगा। यह हमारे देश के नवाचार और प्रगति का एक प्रमाण है। मोदी ने लिखा, उन लोगों को बधाई जिन्होंने डाकघर को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की। - नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री