50 प्रदूषित शहरों में भारत के 39 शहर
बर्न। स्विट्जरलैंड की फर्म आईक्यू एयर ने वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट के नाम से अपनी रिपोर्ट मंगलवार को जारी की। इस रिपोर्ट में दुनिया के प्रदूषित देशों की सूची जारी की गई है। इनमें भारत के 60 फीसदी शहरों की स्थिति भयावह हैैं। दुनिया के शीर्ष 50 प्रदूषित शहरों में 39 भारतीय शहर शामिल हैं। वहीं रिपोर्ट में चाड दुनिया का सबसे अधिक प्रदूषित देश है। वहीं इराक को दूसरा सबसे प्रदूषित देश है। तीसरे पर पाकिस्तान तो बहरीन चौथे स्थान पर है। प्रदूषण के मामले में पांचवें स्थान पर बांग्लादेश है। रिपोर्ट के अनुसार, शीर्ष 20 प्रदूषित शहरों में भिवाड़ी (राजस्थान), दिल्ली, दरभंगा और असोपुर (बिहार), गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) और धारूहेड़ा (हरियाणा) शामिल हैं। लाहौर (पाकिस्तान) इस सूची में सबसे ऊपर है जिसके बाद होतन (चीन) है।
आॅस्ट्रेलिया समेत छह देशों ने डब्ल्यूएचओ के मानक पूरे किए
आईक्यू एयर की रिपोर्ट के अनुसार सिर्फ छह देशों (आॅस्ट्रेलिया, एस्टोनिया, फिनलैंड, ग्रेनाडा, आइसलैंड और न्यूजीलैंड) ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की सुरक्षित सीमा को पूरा किया और अध्ययन में शामिल 131 देशों और क्षेत्रों में से 90 फीसदी वार्षिक पीएम 2.5 दिशानिर्देश मान से अधिक हो गए।
मध्य और दक्षिण एशिया क्षेत्र में खराब वायु गुणवत्ता
मध्य और दक्षिण एशिया का क्षेत्र दुनिया के दस शहरों में से 8 सबसे खराब वायु प्रदूषण था। मध्य व दक्षिण एशिया क्षेत्र में सबसे खराब वायु गुणवत्ता देखा गया, जिनमें बांग्लादेश, ईरान, कजाकिस्तान, किगिस्तान, मालदीव, नेपाल, श्रीलंका, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान जैसे देश शामिल हैं।
भारत को हुआ डेढ़ सौ बिलियन डॉलर का नुकसान
रिपोर्ट में बताया गया है कि वायु प्रदूषण के चलते भारत को 150 बिलियन डॉलर के नुकसान का अनुमान है। भारत में वायु प्रदूषण का सबसे बड़ा कारक परिवहन सेक्टर है, जो कुल प्रदूषण का 20-35 फीसदी प्रदूषण करता है। परिवहन कारक के अलावा उद्योग, कोयले से चलने वाले पावर प्लांट प्रदूषण के लिए जिम्मेदार हैं।
दुनिया के टॉप-20 शहर
क्र. शहर देश
1 लाहौर पाकिस्तान
2 होतन चीन
3 भिवाड़ी भारत
4 दिल्ली भारत
5 पेशावर पाकिस्तान
6 दरभंगा भारत
7 आसोपुर भारत
8 न'दजामेना चाड़
9 नई दिल्ली भारत
10 पटना भारत
11 गाजियाबाद भारत
12 धारुहेड़ा भारत
13 बगदाद ईराक
14 छपरा भारत
15 मुजμफरनगर भारत
16 फैसलाबाद पाकिस्तान
17 ग्रेटर नोएडा भारत
18 बहादुरगढ़ भारत
19 फरीदाबाद भारत
20 मुजμफरपुर भारत