INDIA से जुड़ेंगे कुछ और राजनीतिक दल : नीतीश कुमार

INDIA से जुड़ेंगे कुछ और राजनीतिक दल : नीतीश कुमार

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को कहा कि मुंबई में विपक्षी गठबंधन इंडिया (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) की आगामी बैठक के दौरान कुछ और राजनीतिक दलों के इसमें शामिल होने की संभावना है। भाजपा के विरोधी दलों को साथ लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे नीतीश ने इंडिया से जुड़ने वाले संभावित दलों के नामों का खुलासा नहीं किया, लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि बैठक के दौरान सीट- बंटवारे जैसे चुनाव संबंधी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

पटना में पत्रकारों से मुखातिब नीतीश ने कहा, हम मुंबई में आगामी बैठक के दौरान अगले साल होने वाले आम चुनाव को लेकर इंडिया की रणनीति पर चर्चा करेंगे। सीट-बंटवारे जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और कई अन्य एजेंडों को अंतिम रूप दिया जाएगा। कुछ और राजनीतिक दल हमारे गठबंधन में शामिल होंगे। उन्होंने कहा, मैं 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले ज्यादा से ज्यादा पार्टियों को एकजुट करना चाहता हूं। मैं इस दिशा में काम कर रहा हूं, मुझे अपने लिए कोई इच्छा नहीं है।

आम आदमी पार्टी ने बिहार में चुनाव लड़ने की घोषणा की

विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक से पहले आम आदमी पार्टी ने बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक ने 26 अगस्त को दिल्ली पार्टी मुख्यालय में बिहार संगठन के नेताओं के साथ बैठक की। बैठक के बाद बिहार में पार्टी के विस्तार और आगामी विधानसभा चुनाव में इंडिया की सहयोगी पार्टियों को चुनौती देने की बात सामने आई है। आरजेडी के प्रवक्ता मनोज झा ने कहा, इंडिया गठबंधन की जब नींव बन रही थी और जब उसका ढांचा खड़ा हो रहा था तो उसकी कुछ मयार्दाएं थीं और उन मयार्दाओं पर विस्तृत बातचीत हुई थी। मुझे लगता है कि बयानों से इतर वो उस मर्यादा का पालन करेंगे। वहीं जेडीयू के प्रवक्ता और विधायक नीरज कुमार ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे और संजय सिंह दोनों ने ही साफ तौर से कहा है कि हम साथ लड़ेंगे।

राजग बैठक में शामिल हुए कुछ दल इंडिया के सम्पर्क में: कांग्रेस

कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने रविवार को दावा किया कि भाजपानीत राजग की बैठक में हिस्सा लेने वाले 38 दलों में से चार से पांच दल इंडिया गठबंधन से संपर्क में हैं और उनमें से कुछ आने वाले दिनों में विपक्षी गुट में शामिल होंगे। शर्मा ने यह भी कहा कि एक सितंबर को मुंबई में होने वाली इंडिया समूह की आगामी बैठक में कुछ बहुत महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संबोधित राजग की बैठक में हिस्सा लेने वाले 38 दलों में से कम से कम 4 से 5 राजनीतिक दल इंडिया गठबंधन के संपर्क में हैं। उनमें से कुछ के बहुत जल्द विपक्षी गुट में शामिल होने की उम्मीद है, जबकि कुछ (2024) चुनावों से पहले शामिल होंगे। राजग की बैठक पिछले महीने दिल्ली में हुई थी और इसमें कम से कम 38 दलों ने हिस्सा लिया था।