भारत ने श्रीलंका को 5वीं बार हराकर जीता खिताब

भारत ने श्रीलंका को 5वीं बार हराकर जीता खिताब

कोलंबो। छह विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज की तूफानी गेंदबाजी के दम पर रविवार को फाइनल में श्रीलंका को मात्र 50 रन पर आउट करने के बाद भारत ने 37 गेंद में लक्ष्य हासिल करके दस विकेट से मिली जीत के साथ आठवीं बार एशिया कप अपने नाम कर लिया। बता दें कि एरिशया कप के फाइनल में भारत ने श्रीलंका पांचवीं बार हराया है।

सिराज ने कहर बरपाता हुआ स्पैल डालकर सात ओवर में 21 रन देकर छह विकेट चटकाए। बारिश के अनुमान के बावजूद श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। श्रीलंकाई बल्लेबाजों को सिराज के रूप में एक दूसरे ही तूफान का सामना करना पड़ा। उनकी गेंदबाजी के सामने श्रीलंका की टीम 15.2 ओवर ही टिक सकी, जो भारत के खिलाफ वनडे में उनका दूसरा न्यूनतम स्कोर था।

सुपर फोर चरण के आखिरी मैच में बांग्लादेश से हारने वाले भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 6.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। ईशान किशन 18 गेंद में तीन चौकों के साथ 23 और शुभमन गिल 19 गेंद में छह चौकों के साथ 27 रन बनाकर नाबाद रहे। विश्व कप से पहले भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 सितंबर से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। अपनी जबर्दस्त गेंदबाजी के दम पर एक ओवर में चार विकेट लेने वाले सिराज वनडे के इतिहास में चौथे गेंदबाज हो गए। वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से पारी के पांच विकेट लेने के श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज चमिंडा वास के रिकॉर्ड की भी उन्होंने बराबरी की।

कुलदीप यादव को मिले 41 लाख

  • रवींद्र जडेजा : 3000 डॉलर (2.49 लाख रुपए) बेस्ट कैच ऑफ द मैच।
  • कुलदीप यादव : 50,000 डॉलर, (41.54 लाख रुपए) प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट।
  • भारत: विजेता टीम को 150,000 डॉलर (1.24 करोड़ रुपए)।
  • श्रीलंका: उपविजेता टीम को 75,000 डॉलर (62.31 लाख)।

ये रिकॉर्ड भी बने

  • भारतीय टीम 10वीं बार 10 विकेट से जीता। 
  • भारत के खिलाफ श्रीलंका का सबसे कम (50 रन) स्कोर। साथ ही श्रीलंका का यह किसी भी टीम के खिलाफ दूसरा सबसे लो स्कोर है। इससे पहले श्रीलंका द. अफ्रीका के खिलाफ 11 जनवरी 2012 को 43 रनों पर सिमट गई थी। 
  • चामिंडा वास के बाद 16 गेंदों पर 5 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने मो. सिराज। साथ एक ही ओवर में 4 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने। 
  • श्रीलंका की टीम भारत के खिलाफ 15.2 ओवर में महज 50 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ये स्कोर किसी भी टूनार्मेंट फाइनल का सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले साल 2000 में श्रीलंका ने ट्राई सीरीज के फाइनल में भारत को ही 54 रन पर ऑल आउट किया था। 
  • एशिया कप में 6 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने सिराज। उनसे पहले 2008 में श्रीलंका के अजंथा मेंडिस ने भारत के खिलाफ 13 रन देकर 6 विकेट लिए थे। 
  • वनडे फॉर्मेट में किसी भी टूर्नामेंट के फाइनल में भारत ने 263 गेंदें बाकी रहते सबसे बड़ी जीत दर्ज की। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 2003 में इंग्लैंड को 226 गेंदें बाकी रहते ट्राई सीरीज का फाइनल हराया था।