भारत का जापान से मैच रहा ड्रॉ, मलेशिया ने चीन को 5-1 से हराया
चेन्नई। तीन बार की चैंपियन और खिताब की प्रबल दावेदार भारत को एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मैच में जापान ने शुक्रवार को 1- 1 से ड्रॉ पर रोक दिया। भारत ने पहले मैच में कल चीन को 7 - से हराया था। दूसरे मैच में हालांकि भारतीय टीम उस लय को कायम नहीं रख सकी। जापान के लिए केन नागायोशी ने 28वें मिनट में गोल किया, जबकि भारत के लिए बराबरी का गोल कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 43वें मिनट में दागा।
मलेशिया का अगला मुकाबला भारत से
मलेशिया ने 2023 एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में अपना विजयी क्रम जारी रखते हुए शुक्रवार को यहां मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम में चीन पर 5-1 की शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ मलेशिया छह अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है और उसका अगला मुकाबला भारत से है। चीन का मुकाबला गत चैंपियन दक्षिण कोरिया से होगा। वह अपने शुरुआती दोनों मैच गंवाने के बाद तालिका में आखिरी पायदान पर है।
द. कोरिया ने पाक से 1-1 से ड्रॉ खेला
गत चैंपियन दक्षिण कोरिया ने लगभग 35 मिनट तक पिछड़ने के बाद एसीटी में शुक्रवार को यहां मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम में पाकिस्तान को 1- 1 की बराबरी पर रोका। पाकिस्तान गुरुवार को अपने शुरुआती मैच में मलेशिया से 1-3 से हार गया था। मैच के 18वें मिनट में अब्दुल शाहिद के गोल से पाकिस्तान ने मैच में बढ़त बना ली। जिहुन यांग ने 53वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदल कर स्कोर 1-1 कर दिया।