ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से हरा भारत ने टी20 सीरीज पर जमाया कब्जा
रायपुर। भारत ने शुक्रवार को चौथे टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली। भारतीय टीम हालांकि 20 ओवर में नौ विकेट पर 174 रन ही बना सकी थी, लेकिन टीम के गेंदबाजों ने इस लक्ष्य का बचाव करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट पर 154 रन ही बनाने दिए। पांचवां और अंतिम टी20 मैच तीन दिसंबर को बेंगलुरू में खेला जाएगा।
इस तरह सूर्यकुमार यादव ने कप्तान के तौर पर अपनी पहली सीरीज में जीत हासिल की। पिछले तीन मैचों की तुलना में इस मुकाबले का स्कोर काफी कम रहा, लेकिन भारतीय गेंदबाजों विशेषकर स्पिनर अक्षर पटेल (16 रन देकर तीन विकेट) और रवि बिश्नोई (17 रन देकर एक विकेट) के शानदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया 7 विकेट पर 154 रन ही बना सकी। भारत ने यशस्वी जायसवाल (37 रन) और रूतुराज गायकवाड़ (32 रन) की पारियों के बाद रिंकू सिंह के 29 गेंद में 46 रन और जितेश शर्मा के 19 गेंद में 35 रन की बदौलत 20 ओवर में नौ विकेट पर 174 रन बनाए।