सूर्यकुमार और किशन के अर्धशतक से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हराया

पांच मैचों की टी-20 इंटनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला

सूर्यकुमार और किशन के अर्धशतक से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हराया

विशाखापत्तनम। पहली बार राष्ट्रीय टीम की कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव और इशान किशन के अर्धशतक और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी से भारत ने गुरुवार को यहां जोश इंग्लिस के कॅरियर के पहले अंतर्राष्ट्रीय शतक पर पानी फेरते हुए रोमांचक पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया को दो विकेट हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। ऑस्ट्रेलिया के 209 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने सूर्यकुमार की 42 गेंद में चार छक्कों और नौ चौकों से 80 रन की पारी और किशन (39 गेंद में 58 रन, पांच छक्के, दो चौके) के साथ तीसरे विकेट की उनकी 112 रन की साझेदारी से 19.5 ओवर में 8 विकेट पर 209 रन बनाकर जीत दर्ज की। रिंकू सिंह 14 गेंद में 22 रन बनाकर नाबाद रहे। यह लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की सबसे बड़ी जीत है। भारत ने इससे पहले 2019 में वेस्टइंडीज के 208 रन के लक्ष्य को हासिल किया था। रविवार को भारत को हराकर एकदिवसीय विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल रहे इंग्लिस ने इससे पहले तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंद में आठ छक्कों और 11 चौकों से 110 रन की पारी खेली। उन्होंने सलामी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (52) के साथ दूसरे विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी की जिससे टीम तीन विकेट पर 208 रन बनाने में सफल रही। इंग्लिस ने सिर्फ 47 गेंद में शतक बनाया जो इस प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया की ओर से संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक है।