दक्षिण कोरिया को 3-2 से मात देकर भारत सेमीफाइनल में पहुंचा
चेन्नई। मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में चल रहे एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के चौथे राउंड-रॉबिन मैच में भारत ने दक्षिण कोरिया को 3-2 से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बुक कर ली। मलेशिया के खिलाफ 5-0 की बड़ी जीत के बाद मेजबान टीम स्टैंडिंग में पोल पोजिशन पर टॉप में पहुंच चुकी है। चार मैच में तीन जीत और एक ड्रॉ के साथ भारत टूनार्मेंट में अजेय है। भारत के लिए नीलकंठ शर्मा, हरमनप्रीत सिंह और मनदीप सिंह ने गोल किए। कोरिया के लिए किम सुंघ्युन और यांग जिहुन ने गोल किया।
पाकिस्तान ने चीन को 2-1 से हराया
मोहम्मद खान और अफराज के गोल की मदद से पाकिस्तान ने सोमवार को यहां चीन को 2-1 से हराकर एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (एसीटी) हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा। दूसरी तरफ चीन इस हार के कारण अंतिम चार में पहुंचने की दौड़ से बाहर हो गया।
मलेशिया ने जापान को 3-1 से किया पराजित
मलेशिया ने जापान की आखिरी क्षणों में वापसी करने की कवायद को नाकाम करते हुए सोमवार को 3-1 से जीत दर्ज की और टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा। मलेशिया के लिए नजमी जाजलान, अशरन हमसानी व शेलो सिल्वरियस ने गोल दागे।