भारत-पाक मैच आज, खालिस्तानियों की धमकी के बाद 12 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात
अहमदाबाद। क्रिकेट के दो चिरप्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे विश्व कप का मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप में यह आठवां मुकाबला होगा। भारत अब तक अपने सभी सातों मुकाबले जीतकर अजेय है। भारत अपने इस विजयी रथ को जारी रखने के इरादे से उतरेगा। इधर, खालिस्तानी आतंकियों की धमकी के मद्देनजर 12 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए दर्शकों में जमकर रोमांच देखा जा रहा है। यहां दर्शकों के क्षमता एक लाख है, जबकि इससे अधिक प्रशंसकों के पहुंचने की उम्मीद है। भारत ने अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और दूसरे मैच में अफगानिस्तान को विशाल अंतर से हराया था। वहीं, पाकिस्तान ने श्रीलंका और नीदरलैंड्स को शिकस्त दी थी।
टीम इंडिया : ज्यादा अनुभवी
ताकत: भारत और पाकिस्तान दोंनों ही टीमें संतुलित हैं। अनुभव के मामले में भारतीय टीम पाकिस्तान से कहीं आगे हैं। हालांकि, दोनों ही टीमों की बल्लेबाजी और गेंदबााजी में गहराई है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों टीमों की ताकत हैं।
कमजोरी: दोनों ही टीमों के पास बल्लेबाजी 6-7 नंबर तक है। लेकिन, शुरुआत मजबूत नहीं होने पर मध्यक्रम लड़खड़ा जाता है। हालांकि, पिछले दो मैचों में दोनों टीमों ने ऐसी स्थिति में जीत दर्ज की है।
330-360 स्कोर चुनौतीपूर्ण: विश्व कप में अब तक हुए सभी मुकाबले उच्च स्कोर वाले रहे हैं। चूंकि, दोनों ही टीमों की बल्लेबाजी में गहराई है, इसे देखते हुए 330- 360 रन का स्कोर चुनौतीपूर्ण माना जाएगा।
बारिश का डर, नो रिजर्व डे
14 अक्टूबर को अहमदाबाद जिले में हल्की बारिश हो सकती है। भारत और पाकिस्तान मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है। लिहाजा, मैच में बारिश होने से रद्द होने पर दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया जाएगा।
ट्रेंड किया #शेमऑनबीसीसीआई
जिस तरह भारत में पाकिस्तान की टीम का स्वागत किया है, उससे एक्स पर लोगों ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा- इसी देश से आकर आतंकी भारतीय फौजियों पर हमले करते हैं।
सुरक्षा घेरा : स्टेडियम, होटलों के आसपास एंटी ड्रोन तैनात
भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबले को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। टीम इंडिया की सुरक्षा की जिम्मेदारी गुजरात पुलिस के हाथों में रहेगी। खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दो सप्ताह पहले वर्ल्ड कप को लेकर धमकी दी थी। इसी के मद्देनजर टीम इंडिया और पाकिस्तानी टीम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दोनों ही टीमों के होटलों को छावनी में तब्दील कर दिया गया है, एंटी ड्रोन तैनात हैं। टीम इंडिया की सुरक्षा में एक डीसीपी, एक एसपी, 4 पीआई, 5 पीएसआई और 100 से अधिक पुलिसकर्मी, सुरक्षाकर्मी, बीडीडीएस और सीआईएसएफ के जवान तैनात किए गए हैं।