इंडिया : पहले दिन तय हुआ बैठक का एजेंडा
आज गठबंधन की भविष्य की रणनीति पर महत्वपूर्ण निर्णय होने के आसार
मुंबई। विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) के शीर्ष नेताओं ने 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का मुकाबला करने के लिहाज से ठोस खाका खींचने और घटक दलों के बीच सहयोग पर विचार-विमर्श करने के लिए गुरुवार शाम को अनौपचारिक बैठक की। इस बातचीत में शुक्रवार को होने वाली औपचारिक बैठक का एजेंडा तय किया गया जिसमें गठबंधन की भविष्य की रणनीति को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं।
आप ने सभी राज्यों में सीट बंटवारे पर चर्चा की मांग की
दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आप के नेता अरविंद केजरीवाल ने संवाददाताओं ने कहा कि उनकी पार्टी ने मांग की है कि इंडिया की बैठक में देशभर में सीटों के बंटवारे पर चर्चा की जाए। केजरीवाल ने कहा, बैठक अच्छी रही।
गठबंधन से 2 और दल जुड़े, 3 अन्य जुड़ने को तैयार
विपक्षी गठजोड़ ने दावा किया था कि उसने दो और क्षेत्रीय दलों को शामिल करके अपना विस्तार किया है और इसके घटक दलों की संख्या 28 हो गई है। गठबंधन में महाराष्ट्र की वामपंथी पार्टी पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी आॅफ इंडिया (पीडब्ल्यूपी) और एक अन्य क्षेत्रीय पार्टी शामिल हुई है। इस दल का नाम अभी स्पष्ट नहीं किया गया है। सूत्रों ने बताया कि उत्तर पूर्व क्षेत्र के तीन दलों ने गठबंधन में शामिल होने की इच्छा जताई है और बैठक में इस पर विचार-विमर्श किया जा सकता है। विपक्षी गठबंधन की यह तीसरी बैठक है।