स्वतंत्रता दिवस समारोह कल, मैदान की नहीं हुई सफाई, प्रस्तुति देते समय बच्चों को चुभे कांटे

स्वतंत्रता दिवस समारोह कल, मैदान की नहीं हुई सफाई, प्रस्तुति देते समय बच्चों को चुभे कांटे

ग्वालियर। स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां पांच दिन से चल रही हैं। इस अवधि में एसएएफ मैदान को पूरी तरह से साफ नहीं किया जा सका। रविवार को फाइनल रिहर्सल की तैयारी चल रही थी, नंगे पैर स्कूली बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देते समय पैरों में कांटे लगने लगे। बच्चों के दर्द को देखने जिला शिक्षा अधिकारी गायब दिखे। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि सोमवार को पूरा मैदान साफ कराया जाएगा । बच्चों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।

स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम एसएएफ ग्राउण्ड पर आयोजित होगा। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ध्वजारोहण करेंगे। स्वतंत्रता दिवस समारोह उत्साह और उमंग के साथ आयोजित होगा। बच्चों को कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।

‘मेरी माटी - मेरा देश’ अभियान के तहत निकाली वाहन रैली

सभी शासकीय अधिकारियों के वाहन पर राष्ट्रीय ध्वज लगाकर रैली निकाली गई। रैली के आगे संचालित रथ पर देशभक्तिपूर्ण गीत बज रहे थे वाहन रैली एसएएफ मैदान से कम्पू, बाड़ा, गश्त का ताजिया, हाईकोर्ट, फूलबाग, रेलवे स्टेशन सहित शहर के प्रमुख मार्गों से होकर निकली। देशभक्ति से ओत-प्रोत यह वाहन रैली नागरिकों में देशभक्ति की भावना को भी प्रेरित करती रही।