लाड़ली बहना योजना में शामिल होने के लिए लोक सेवा केंद्रों पर बढ़ी भीड़

लाड़ली बहना योजना में शामिल होने के लिए लोक सेवा केंद्रों पर बढ़ी भीड़

इंदौर। इन दिनों लोक सेवा केंद्र पर महिलाओं की खासी भीड़ नजर आ रही है। महिलाएं मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में शामिल होने के लिए आय और मूल निवासी प्रमाण-पत्र बनाने के लिए लोक सेवा केंद्र के सुबह से चक्कर काट रही हैं।

हालांकि इससे पहले लोक सेवा केंद्रों पर ऐसी भीड़ कभी देखी नहीं गई, लेकिन जब से लाड़ली बहना योजना की घोषणा हुई है, तब से महिलाओं की भीड़ बढ़ने लगी है। घंटों महिलाओं को हाथों में आवेदन लेकर आय एवं मूल निवासी प्रमाण-पत्र बनाने के लिए लाइन में खड़े देखा जा सकता है। सर्वर डाउन होने के कारण काफी दिक्कतें आ रही हैं। सामान्यत: लोक सेवा केंद्र की मानें तो आमतौर पर लोक सेवा केंद्र में प्रतिदिन 100 से 150 आवेदन आते थे, लेकिन जब से घोषणा हुई है, आवेदनों की संख्या बढ़कर 400 से ऊपर पहुंच गई है।

क्या कहती हैं महिलाएं

लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने के लिए आय प्रमाण-पत्र बनाना है, इसलिए लोक सेवा केंद्र आए हैं, लेकिन यहां काफी भीड़ है। लाइन में लगना पड़ रहा है। कल भी आई थी, लेकिन नहीं बना... जिसके कारण फिर से आई हूं। -पूजा पटेल, राजवाड़ा

लाड़ली बहना योजना का फॉर्म भरना है, मूल निवासी प्रमाण पत्र बनवाना है। आय का प्रमाण पत्र चार माह पहले एमपी ऑनलाइन से बनवाया था, लेकिन अब मूल निवासी के लिए 200 रुपए ले रहे हैं, जबकि यहां से केवल 45 रुपए में बन जाता है, लेकिन सर्वन डाउन होने के काण नहीं बन रहा है। -सुमन वर्मा,परदेशीपुरा

ये हैं जरूरी दस्तावेज

लाड़ली बहना योजना के लिए आय और मूल निवासी प्रमाण पत्र बनाने के लिए समग्र आईडी, आधार कार्ड और एक पासपोर्ट साइज का फोटो लग रहा है।

इनका कहना है...

लाड़ली बहना योजना के कारण संख्या बढ़ गई है। मंगलवार शाम से सर्वर डाउन है, जिसके चलते उन्हें कलेक्टर और पालिका प्लाजा से बनाने को कहा है। -अशोक विश्वकर्मा,कम्प्यूटर ऑपरेटर, परदेशीपुरा