आजम खान के उप्र, मप्र में 30 से अधिक ठिकानों पर आयकर के छापे

आजम खान के उप्र, मप्र में 30 से अधिक ठिकानों पर आयकर के छापे

लखनऊ। आयकर विभाग ने समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता आजम खान के खिलाफ कर चोरी के आरोपों की जांच के सिलसिले में बुधवार सुबह उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में 30 से अधिक परिसरों पर छापे मारे। सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग की टीम ने यूपी के रामपुर, सहारनपुर, लखनऊ, गाजियाबाद और मेरठ के अलावा पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में कुछ परिसरों की तलाशी ली। सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग की जांच आजम और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा संचालित कुछ न्यासों से संबंधित है। छापेमारी को सपा ने तानाशाही करार देते हुए कहा कि जनता 2024 के लोकसभा चुनावों में करारा जवाब देगी। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि मोहम्मद आजम खान साहब सच की आवाज हैं। अखिलेश ने कहा, उन्होंने बच्चों के बेहतर भविष्य की नींव रखी है। शिक्षा के लिए विश्वविद्यालय बनाया। आजम हमेशा फिरकापरस्त ताकतों से लड़ते रहे हैं।