10 साल में 5 गुना हुए 5 लाख कमाने वाले

बीएनपी पारिबास का दावा- 2012 में 38 लाख थे 5 लाख रु. कमाने वाले

10 साल में 5 गुना हुए 5 लाख कमाने वाले

लंदन। भारत में पिछले कुछ वर्षों में अमीर लोगों की संख्या तेजी से बढ़ी है। इसके साथ ही भारतीयों की इनकम में भी लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में पांच लाख रुपए से ज्यादा सलाना कमाने वालों की संख्या में पांच गुना की बढ़ोतरी हुई है। वित्तीय सेवा होल्डिंग कंपनी बीएनपी पारिबास ने आईटी विभाग के डेटा का विश्लेषण कर दावा किया है कि पांच लाख रुपए सलाना कमाने वालों की संख्या 2012 में 38 लाख थी। वहीं 2021 में ये आंकड़ा बढ़कर 1.8 करोड़ हो चुका है। यानी 5 गुना बढ़ोतरी हुई है। रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि पिछले दशक में लोगों की इनकम में भी बढ़ोतरी हुई है। लोगों की कर्ज चुनाने की क्षमता में भी सुधार हुआ है। हालांकि आयकर विभाग ने सिर्फ 2021 तक का ही डाटा उपलब्ध करवाया है। रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि वास्तविक आंकड़े और भी अधिक हो सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार कोरोना महामारी के दौरान लोगों की आय में गिरावट आई थी, लेकिन इसके बाद भी 5 लाख सलाना कमाने वालों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है।

बेहतर ऋण उपलब्ध होने से लोगों में बढ़ी निवेश की आदत

बीएनपी पारिबास की रिपोर्ट में इस वृद्धि का श्रेय घरेलू आय में वृद्धि और बेहतर ऋण उपलब्धता को दिया गया है, जिससे इन परिवारों में उपभोग और निवेश की प्रवृत्ति बढ़ी है। वहीं आईटी सर्विसेज, फाइनेंशियल सर्विसेज के अलावा सर्विस सेक्टर में मजबूती आई है, जिसके कारण बीते एक दशक में भारत के उच्च आय वाले परिवारों के अनुपात में बढ़ोतरी देखी गई है। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि ये हिस्सा भारत के अमीर घरों का एक छोटा सा हिस्सा है, जिनकी संख्या तेजी से बढ़ रही है। बीएनपी पारिबास का अनुमान है कि इन संपन्न परिवारों की सेवा करने वाली कंपनियों को इस प्रवृत्ति से लाभ होगा।