मानसरोवर ग्रुप में आयुर्वेद के विद्यार्थियों का दीक्षारंभ, विभिन्न विषयों पर हुए लेक्चर्स
मानसरोवर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स द्वारा आयुर्वेद के विद्यार्थियों के 10 दिवसीय दीक्षारंभ के तीसरे दिन का शुभारंभ प्रयांश पाठक के नियमित संस्कृत व्याख्यान से हुआ। इसके बाद सभी आयुर्वेद महाविद्यालयों के प्राचार्य डॉ. बाबुल ताम्रकार, डॉ. अनुराग सिंह राजपूत एवं डॉ. भरत चौरागड़े ने अतिथियों का स्वागत किया। भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल के फिजियोथेरेपी विभाग के इंचार्ज डॉ. असलम जमाली ने सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक रूप से ‘बेसिक लाइफ सपोर्ट एवं प्राथमिक उपचार’ पर छात्रों को वक्तव्य दिया। विश्व आयुर्वेद परिषद के प्रख्यात वैद्य गोपाल दास मेहता को ब्रह्मलीन कमलकांत तिवारी स्मृति सम्मान दिया गया। इस मौके पर डॉ. आशीष पाल सहित सिआराम कॉलेज के डीन डॉ. सचिन खेडीकर ने स्टूडेंट्स को बताया कि आज के दौर में आयुर्वेद के साथ-साथ अन्य सभी विधाओं को समझना भी आवश्यक है।