एक माह पहले हुई चोरी की वारदात में घर का नौकर ही निकला आरोपी

एक माह पहले हुई चोरी की वारदात में घर का नौकर ही निकला आरोपी

इंदौर। शहर में बढ़ती चोरी की वारदातों ने पुलिस की रात्रि गश्त को धता बता दिया है। बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने संदिग्धों की धरपकड़ की जा रही है। इसी क्रम में बाणगंगा पुलिस ने एक माह पहले घर में हुई चोरी के आरोपी (नौकर) को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के भरोसे मकान मालिक घर छोड़ गया था। पुलिस के अनुसार घटना 16 सितम्बर की शाम 7 से रात 11 बजे के दरमियान की है। फरियादी हिमांशु पिता अशोक कुमार कपूर निवासी करोलबाग ने बताया कि उसने राहुलसिंह राजपूत निवासी कबीटखेड़ी को घरेलू काम के लिए नौकरी पर रखा था। घटना वाले दिन वह परिवार के साथ बाहर गया था। घर की जिम्मेदारी राहुलसिंह को दी थी। जब घर लौटा तो ताला लगा था।

ताला तोड़कर अंदर जाकर देखा तो वहां से आभूषण, नकदी, क्रेडिट कार्ड, एटीएम कार्ड चोरी होना पाया गया। नौकर राहुल सिंह भी काम पर नहीं आ रहा था। उसे मोबाइल लगाया तो वह बंद मिला। कई दिनों तक जब नौकर से सम्पर्क नहीं हुआ तो शक के आधार पर उसकी नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले में पुलिस ने नौकर पर चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपी को पकड़ने पुलिस उसके कबीटखेड़ी स्थित घर भी गई, लेकिन वहां भी ताला लगा मिला। इसी बीच नौकर की लोकेशन एमआर-10 ब्रिज के पास मिली। तत्काल उसे गिरफ्तार करने सादी वर्दी में टीम रवाना की गई। टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से सोने की चेन, सोने की अंगूठी, नकदी 40 हजार रुपए, मोबाइल तथा आधार कार्ड जब्त किया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।