भादौ माह में मार्च जैसे हालात, गरमी और उमस लोग हो रहे पसीना-पसीना

भादौ माह में मार्च जैसे हालात, गरमी और उमस लोग हो रहे पसीना-पसीना

इंदौर। भादौ के माह में मार्च जैसे हालात हो गए हैं। मौसम का मिजाज इस कदर बिगड़ा हुआ है कि सितंबर में मार्च जैसी गरमी से सभी बेहाल हैं। मौसम विभाग की मानें तो इस माह भी बारिश कम होने के आसार नजर आ रहे हैं। ऐसे में तापमान में बढ़ोतरी होगी। जुलाई के बाद अगस्त में एक बार फिर तापमान में उछाल आया है। पिछले पांच दिनों में तापमान 33 डिग्री तक पहुंच गया है। 5 जुलाई को अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री था।

इसके पश्चात तापमान में गिरावट दर्ज की गई, वहीं शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहा, जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है। वहीं, रात का न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री रहा जो सामान्य से एक डिग्री अधिक था। मानसून की बिगड़ी चाल ने मौसम का मिजाज बदल दिया है। सुबह 8-9 बजे से ही तेज धूप ने लोगों के हाल-बेहाल कर दिए हैं। गरमी व उमस से लोग परेशान हैं। घरों में फिर कूलर-एसी शुरू हो गए हैं। बारिश नहीं होने से खरीफ और सब्जियों की फसल नहीं बढ़ रही है। हालांकि अगस्त में हुई बारिश ने जुलाई के न्यूनतम स्तर की बारिश को कवर तो किया, लेकिन गर्मी से राहत नहीं मिल रही।

अगस्त भी रहा सूखा-अगस्त माह भी बारिश ज्यादा नहीं हुई है। पहले 15 दिनों में केवल 25.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई और महीने में कुल 12 दिन वर्षा नहीं हुई। मौसम विभाग के अनुसार पिछले साल अगस्त की इसी अवधि में शहर में कुल 432.6 मिमी बारिश हुई थी।

गरमी पड़ने से कम नहीं हुआ तालाबों का जलस्तर

शहर में पिछले दो-तीन दिनों से गरमी पड़ रही है, जिससे लोग हलाकान हैं। जीवनदायिनी यशवंत सागर तालाब के जलस्तर में आंशिक कमी आई है। लिंबोदी तालाब जरूर सूखने के कगार पर पहुंच गया है। जल यंत्रालय के कार्यपालन यंत्री सुनील गुप्ता ने बताया कि गर्मी पड़ने से हर साल तालाबों का पानी अपेक्षाकृत कम हो जाता है, लेकिन इस बार नहीं हुआ। पानी चोरी रोकने से भी तालाब का जलस्तर कम नहीं हुआ है।