राजस्थान में महिला को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया, 7 आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान में महिला को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया, 7 आरोपी गिरफ्तार

जयपुर। राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के गांव धरियावद में 21 वर्षीय एक आदिवासी महिला को कथित तौर पर निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 4 अन्य को हिरासत में लिया है। कैमरे में कैद हुई इस घटना की विभिन्न राजनीतिक दलों ने निंदा की है। इधर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने धरियावद जाकर पीड़ित महिला और उसके परिजनों से मुलाकात की। इस बीच मामले की जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) दिनेश एमएन की निगरानी में पांच सदस्यीय एसआईटी गठित की गई है। पुलिस के अनुसार, महिला कथित तौर पर किसी अन्य पुरुष के साथ रिश्ते में थी, जिसके कारण उस पर हमला हुआ।

अपराधियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा मुकदमा

इधर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को प्रतापगढ़ के धरियावद पहुंचकर वहां हुए दुर्व्यवहार के मामले में पीड़ित महिला एवं उसके परिवार से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि सभ्य समाज में इस तरह की घटनाओं तथा इनमें लिप्त अपराधियों का कोई स्थान नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन अपराधियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी । इस दौरान श्री गहलोत ने पीड़ित महिला को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता तथा सरकारी नौकरी देने की घोषणा की।