पुंछ अटैक में आतंकियों ने एके 47 से चलाई थीं चीन की बनीं गोलियां
जम्मू। जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को हुए पुंछ आतंकी हमले को लेकर नया खुलासा हुआ है। हमले में 5 जवान शहीद हो गए थे। आतंकवादियों ने एके 47 राइफल से जो गोलियां चलाई थीं, वो चीन में बनने वाली 7.62 एमएम की गोलियां थीं। ये गोलियां जवानों के बुलेटप्रूफ जैकेट के आर-पार जाने में सफल रही। स्टील की मोटी चादर को भेदने वाली इन गोलियां में 'मेड इन चाइना' लिखा मिला है। आतंकियों के पास इतने मॉर्डन हथियारों के होने से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। इसबीच हमले के बाद से ही भारतीय सेना चप्पे- चप्पे पर आतंकियों की तलाश कर रही है। सेना को इलाके के पास दो आतंकी समूहों के 6 से 7 सक्रिय आतंकियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली है। ड्रोन और निगरानी हेलिकॉप्टरों के साथ कई विशेष बलों की टीम द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया है।
जवानों की शहादत का बदला ले मोदी सरकार:
शिवसेना शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की जम्मू- कश्मीर शिवसेना यूनिट के प्रमुख मनीष साहनी ने कार्यकर्ताओं के साथ जम्मू में विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि मोदी सरकार को पाक से जवानों की शहादत का बदला लेना चाहिए।