ब्रिटेन में रिटायरमेंट के बाद भी काम कर रहे बुजुर्ग, कुछ के स्वरोजगार, कुछ पार्ट टाइमर

65 से अधिक उम्र वाले कामगारों की संख्या 10 लाख से ज्यादा पहुंची

ब्रिटेन में रिटायरमेंट के बाद भी काम कर रहे बुजुर्ग, कुछ के स्वरोजगार, कुछ पार्ट टाइमर

लंदन। ब्रिटेन में ऐसे लोगों की संख्या बढ़ रही है जो रिटायर होने के बाद भी आराम करने की जगह काम कर रहे हैं। वर्तमान में यहां हर नौ में से एक व्यक्ति ऐसा है जिसने 65 वर्ष की उम्र पूरी होने के बाद भी काम करना जारी रखा है। जबकि वर्ष 2000 में यह संख्या बीस में एक व्यक्ति तक सीमित थी। एक अध्ययन में यह खुलासा हुआ है कि वर्ष 2000 में ऐसे लोगों की संख्या 4.57 लाख थी जोकि अब बढ़कर 10.43 लाख तक पहुंच चुकी है। 65 वर्ष से अधिक उम्र के अधिकांश कर्मचारी मुख्यत: स्वरोजगार से जुड़े हुए हैं तथा पार्ट-टाइम आधार पर काम कर रहे हैं। लेकिन ऐसे लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है जो पेंशन की उम्र होने के बाद भी फुल-टाइम काम कर रहे हैं। यह अध्ययन सेंटर फॉर एजिंग बेटर के द्वारा किया गया है। आंकड़े दिखाते हैं कि श्रम और कौशल की कमी को दूर करने में उम्रदराज लोगों का कितना महत्व है।