आशनाई में युवक को चाकू से गोदा फिर डंबल मारकर की हत्या

आशनाई में युवक को चाकू से गोदा फिर डंबल मारकर की हत्या

ग्वालियर। कंपू थाने के हिस्ट्रीशीटर ने अपनी साली से इश्क करने वाले को घर में चाकू मारे और फिर सिर में डंबल मारकर उसकी हत्या कर दी। घटना के वक्त हत्यारे की पत्नी और उसकी साली मौजूद थी जो कि हत्या के बाद फरार हो गई। मामले में कंपू पुलिस ने हत्यारे को दबोच लिया है, जिससे हत्या में पत्नी और साली के शामिल होने के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक नरवर के चकरामपुर निवासी राजेन्द्र सिंह कुशवाह दो-तीन साल से कंपू आमखो स्थित देवेन्द्र राणा के मकान में किराए से रह रहा था।

इस दौरान राजेन्द्र का देवेन्द्र की साली सरोज से इश्क हो गया, यह बात उजागर हुई तो एतराज के चलते सरोज ने राजेन्द्र से संपर्क खत्म कर लिया और इसी दौरान राजेन्द्र भी कमरा खाली करके चला गया। लेकिन इसके बाद भी राजेन्द्र कई बार सरोज से दोबारा रिश्ता जोड़ने के लिए दबाव बनाता रहा। हत्या से पहले भी मंगलवार को राजेन्द्र सुबह देवेन्द्र के घर सरोज से मिलने जा पहुंचा। उस समय देवेन्द्र घर पर नहीं था उसकी पत्नी प्रीति और सरोज मौजूद थी। तभी राजेन्द्र और सरोज में विवाद होता देख प्रीति ने कॉल कर अपने पति को बुला लिया और उनके बीच विवाद होने लगा, जिसके बाद दोनों में गुत्थम गुत्थी हो गई और राजेन्द्र गिर गया। जिसके बाद देवेन्द्र ने उसके ऊपर चाकू से हमला कर सिर में डंबल मारकर उसकी हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा मौके से भाग गया, लेकिन उसकी पत्नी थाने पहुंची और पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने महिला की बात सुनते ही एक टीम घटना स्थल पर रवाना की, जबकि दूसरी टीम ने आरोपी के फरार होने से पहले उसे दबोच लिया।

एफएसएल टीम व एसपी पहुंचे घटनास्थल पर

घटना का पता चलते ही कंपू पुलिस मौके पर पहुंची और राजेन्द्र के शव को निगरानी में लेकर एफएसएल टीम को सूचना दी। जिसके बाद एफएसएल प्रभारी डॉ अखिलेश भार्गव क्राइम स्पॉट पर पहुंचे, इसी दौरान एसपी राजेश सिंह चंदेल भी आए और उन्होंने पूरी घटना की जानकारी ली।

आशनाई बनी हत्या की वजह

इस हत्याकांड में एक वजह यह सामने आई कि सरोज के पति का देहांत हो गया है। मकान उसकी छोटी बहन प्रीति व उसके पति देवेन्द्र सहित तीनों के नाम था। सरोज का मृतक से कुछ समय पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा था, ऐसे में देवेन्द्र की दखलंदाजी के चलते सरोज ने राजेन्द्र से रिश्ता खत्म कर लिया। लेकिन इसके बाद उन दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं तो देवेन्द्र की पत्नी का एतराज बढ़ा। इसी के चलते हत्या के बाद देवेन्द्र की पत्नी ने थाने पहुंच कर पुलिस को हत्या की जानकारी दी।

मृतक की जेब से निकली मिर्ची

जब पुलिस ने मृतक की तलाशी ली तो उसकी जेब से मिर्ची पाउडर निकला, जिसे देखकर पुलिस अंदेशा लगा रही थी कि मृतक घटना के समय आंखों में मिर्ची डालने के लिए जेब में रखकर लाया होगा।

हत्यारे का है क्रिमिनल रिकॉर्ड

इलाके में मर्डर की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई तो पता चला कि आरोपी देवेन्द्र राणा हिस्ट्रीशीटर है। जिसके ऊपर एक दर्जन के करीब गंभीर अपराध दर्ज हैं, पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है।