सिलावट व वेदप्रकाश में हुई कुर्सी को लेकर नोकझोंक इमरती देवी ने भी की शिकायत
ग्वालियर। फूलबाग मैदान पर 1.31 करोड़ लाड़ली बहनों को 1269 करोड़ की सौगात देने के कार्यक्रम में जिला संयोजक वेदप्रकाश शर्मा जब वरिष्ठों को पीछे बैठाने पर आपत्ति जता रहे थे, तब प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट से तीखी नोकझोंक के साथ हंगामा खड़ा हो गया। विवाद बढ़ने पर खुद केन्द्रीय मंत्री तोमर मामले को शांत कराने पहुंचे। जिसके बाद नाराज वेदप्रकाश शर्मा पूरे समय आखिरी पक्ति में बैठे रहे। वहीं इमरती की शिकायत पर खुद केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने पूर्व विधायक मदन कुशवाह को उठाकर आगे की लाइन में बैठाया। रविवार को फूलबाग मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में बहनों के खातों में 1269 करोड़ रुपए की राशि सिंगल क्लिक कर पहुंचाने व 387 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण- भूमिपूजन कर पात्रता एप्लीकेशन मोबाइल एप के शुभारंभ कार्यक्रम के लिए मंच बनाया गया था।
जिसकी पहली पक्ति में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर व ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद विवेक शेजवलकर, बीज विकास निगम अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल व जिलाध्यक्ष अभय चौधरी, कौशल शर्मा बैठे थे और इनके आसपास पहली ही पक्ति में मदन कुशवाह, लोकेन्द्र पाराशर, खुशबू गुप्ता सहित प्रदेश कार्य समिति सदस्य जितेन्द्र गुर्जर, सुमन शर्मा, जय सिंह कुशवाह बैठे थे और जैसे ही वरिष्ठ नेता वेदप्रकाश शर्मा ने मंच पर आगे की पक्ति में अपना स्थान न देख आपत्ति की, तो प्रभारी मंत्री से उनका आमना-सामना हो गया और बात कहासुनी तक पहुंच गई। बात बिगड़ने पर पार्टी नेताओं का मौके पर हुजूम हो गया और दोनों ही लोग कहासुनी करते रहे, तब केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर मामले को शांत करने पहुंचे, तब वेदप्रकाश शर्मा ने पीछे जाकर बैठना पसंद किया और वे कार्यक्रम के आखिरी तक वहीं बैठे रहे। वहीं जिनको लेकर आपत्ति की थी वे सभी आगे की पक्ति में बैठे रहे।
योजनाओं के हितग्राहियों ने किया स्वागत
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनदर्शन यात्रा के दौरान दो दर्जन से ज्यादा स्थानों पर स्वागत किया गया और इस दौरान स्वयंसेवक कर्मचारी संघ ने सभी नगरीय निकायों में कार्यरत 48 हजार विनियमित कर्मचारियों की महापंचायत बुलाई जाने को लेकर ज्ञापन दिया।
कार्यक्रम से जल्दी गए और यात्रा में भी नहीं पहुंचे
मुख्यमंत्री व केन्द्रीय मंत्री के अचलेश्वर महादेव मंदिर पर पूजा करने के बाद जनदर्शन यात्रा के दौरान भीड़ की निगाहें केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को खोजती हुई नजर आईं, तो फूलबाग वाले कार्यक्रम से भी जल्दी चले जाने को लेकर राजनीतिक माहौल गर्म दिखा।
सिंधिया ने मदन को हटाकर दिलवाई इमरती को कुर्सी
कार्यक्रम में वरिष्ठों को तवज्जो न देने के मामले में तुलसीराम सिलावट व वेदप्रकाश के बीच विवाद के बाद पूर्व मंत्री इमरती देवी भी पहुंचीं, जहां पहली पक्ति में कुर्सी न देख उन्होंने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्यसिंधिया से कहा, तब उन्होंने खड़े होकर पूर्व विधायक मदन कुशवाह को कुर्सी से हटाकर इमरती को बैठाया। हालांकि बाद में मदन कुशवाह ने पीछे से दूसरी कुर्सी खींचकर आगे कर ली।