पाकिस्तान की पूर्व मंत्री शिरीन मजारी की बेटी इमान गिरफ्तार
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की पूर्व मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी की बेटी इमान मजारी को रविवार सुबह इस्लामाबाद स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार युवा वकील और कार्यकर्ता इमान मजारी पर सरकारी मामलों में दखल देने, धरना प्रदर्शन तथा विरोध करने के आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है। उनकी मां शिरीन ने गिरफ्तारी को अपहरण बताते हुए कहा कि सादे कपड़ों में आए लोग हमारे घर के मुख्य दरवाजे को तोड़ने के बाद मेरी बेटी को अपने साथ ले गए। शिरीन ने कहा, वे हमारे सुरक्षा कैमरे और उसका लैपटॉप तथा मोबाइल फोन भी साथ ले गए।
मां शिरीन का आरोप- कपड़े भी बदलने का नहीं दिया मौका
शिरीन ने आरोप लगाया कि बेटी को नाइट शूट में ही पुलिस उठा ले गई। वह कपड़े बदलने को कह रही थी। मगर पुलिस ने उसे कपड़े पहनने का मौका नहीं दिया। शिरीन को नौ मई को हुए दंगों के बाद पुलिस हिरासत में लिया गया था, जिसके बाद उन्होंने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।