बिलौआ क्षेत्र में पत्थर का हो रहा जमकर अवैध खनन, चोरी के माल की ईटीपी भेज रहे
ग्वालियर। बिलौआ में फर्म बाड़ी स्टोनेक्स तथा फर्म जौरासी सरकार स्टोन क्रेशर के संचालकों द्वारा जमकर पत्थर का खनन किया जा रहा है। अवधेश मंगल भी इस काम में किसी से पीछे नहीं हैं। सरकार को लाखों का चूना लगा दिया है। जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों के पास शिकायतें पहुंचने के बाद भी अभी तक सरकार के खजाने को चूना लगाया जा रहा है। खनिज अधिकारी प्रदीप भूरिया ने मामले की जांच कराए जाने के बाद कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया है।
सर्वे नंबर 3625/2 रकवा 0.836 पर बाडी स्टोनेक्स के नाम से क्रेशर स्थापित है। इसकी रजिस्ट्रेशन संख्या 02/ 42/ 02 है। इस फर्म में छह लोग साझीदार हैं। इस क्रेशर से सटे एक अन्य क्रेशर जौरासी सरकार के नाम से संचालित हो रहा है। यह वर्ष 2019-20 है। अवधेश कुमार मंगल सर्वे क्रमांक 48 रकवा 1.470 हेक्टेयर है। यह क्रेशर ग्राम लखनपुरा (बिलौआ) से संबंधित है। 31,169 क्यूबिक मीटर 2022-23 में नंबर 19587 क्यूबिक मीटर जारी की गई । उक्त सर्वे नंबर पर आज दिनांक तक खनन होते हुए नहीं दिखा है। इस प्रकरण की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में भी की गई है। इसका शिकायत क्रमाांक 21332184 है। सीएम हेल्पलाइन पर यह शिकायत 10 मार्च 2023 को की गई है। इस आशय की शिकायत 10 मार्च 2023 को की गई है। 21 मार्च 2023 को इसकी शिकायत कलेक्ट्रेट ग्वालियर की जनसुनवाई में की गई है। लेकिन अभी तक वैधानिक कार्रवाई अपेक्षित है ।
गड्ढों की नाप नहीं कराई गई
खनिज विभाग द्वारा उपरोक्त सर्वे नंबरों की नाप-तौल नहीं कराई गई। वास्तविक खनन की स्थिति भी नहीं बताई गई है। खनिज विभाग द्वारा सबकुछ चोरी छिपे आदेश जारी किए जा रहे हैं। गड्ढों की नाप क्या है, नोटिस क्या दिया गया। इस बारे में भी जानकारी नहीं दी गई ।
माइनिंग प्लान की अवधि समाप्त, फिर भी...
उपरोक्त क्रेशर संचालकों का माइनिंग प्लान समाप्त हो चुका है। राज्य शासन द्वारा माइंिनग प्लान दिसंबर 2022 को समाप्त हो चुका है। सरकारी फरमान के तहत क्रेशर संचालक किसी भी प्रकार की माइंिनग संचालित करने की अनुमति नहीं है। खनिज अधिकारी द्वारा सीएम हेल्पलाइन के तहत बताया गया कि ई-खनिज से रायल्टी काटी जा रही है। मौके का निरीक्षण करने पर पता चला कि उपरोक्त सर्वे नंबरों पर कुछ गड्ढे पाए गए। जबकि ई-खनिज से पता चल रहा है कि मौके से काफी अधिक खनन किया जा चुका है। पट्टेदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया । पट्टेदार ने यह नहीं बताया कि मेरे द्वारा मौके से कितना पत्थर खनित किया गया है।
कलेक्टर ने हमें जांच आवेदन दिया है। हम इसकी जांच कर रहे हैं। विधिवत जांच के बाद आपको बताया जाएगा कि आखिर कार्रवाई क्या की गई । प्रदीप भूरिया, खनिज अधिकारी
बिलौआ की शिकायत हमारे पास आई थी, हमने खनिज विभाग को अग्रेषित किया है। खनिज विभाग द्वारा जांच के उपरांत बताया जाएगा। अक्षय कुमार सिंह , कलेक्टर