खादी की कृपा से सट्टे का अवैध कारोबार, खाकी के बांध दिए हाथ
ग्वालियर। शहर की पुलिस कितनी बेबस हो है इसका अंदाजा आप लगा नहीं सकते। कारण है कि पुलिस को खबर है पर खादी के दबाव में हाथ बंधे होने के कार्रवाई करने से चूक रहे हैं। जी हां शहर के दो थाने ऐसे हैं, जहां खुलेआम पुलिस की शह में सट्टे की पर्ची और तितली पत्ते के दांव लगाए जा रहे हैं। लेकिन इनके खिलाफ कार्रवाई करने वाली पुलिस मौन होकर बैठी है।
क्या आप जानते हैं शहर के जनकगंज व इंदरगंज थाना क्षेत्र में खुलेआम सट्टे का अवैध कारोबार चल रहा है। यहां सटोरिए खुलेआम बुकड़ी काट कर सट्टे के दांव लगवा रहे हैं। इतना ही नहीं सटोरियों की भाषा में मीठी मौत कहे जाने वाले तितली पत्ता पर भी यह सटोरिए सीना तानकर दांव लगवा रहे हैं। आप सोच रहे होंगे कि फिर पुलिस क्या कर रही है तो बता दें कि पुलिस को यह सटोरिए हμता और महीना नहीं बल्कि प्रतिदिन के हिसाब से ठेकेदारी दे रहे हैं।
हमारा तो छोटा-मोटा कारोबार
इधर बात कंपू थाने की निम्बालकर की गोठ में चलने वाले सटोरियों की बात करें तो वह छोटा-मोटा सट्टा खिला रहे हैं और कहते हैं कि हमारा तो छोटा-मोटा कारोबार है। असली तो गंजी और जीतू नोट छाप रहे हैं।
मिनटों में लाखों की हार-जीत
सट्टे के इस अवैध कारोबार में सटोरिया तितली पत्ते पर दांव लगवा कर मिनटों में लाखों की हार-जीत कर रहा है।
जनकगंज में गंजी और जीतू का तितली पत्ता
शहर के जनकगंज में नेहरू पेट्रोल पंप के पास जीतू सटोरिए का तितली पत्ता खुलेआम चालू रहने की खबर है तो वहीं जीवाजीगंज पुल के पास गंजी के नाम से फेमस सटोरिया दिन उगने पर बुकड़ी और दोपहर होते ही तितली पत्ते पर बेधड़क सट्टा खिलवा रहा है।
इंदरगंज में सटोरिए शरद की बुकड़ी पर दांव
पुलिस की लिस्ट में फेमस सटोरिया शरद का अड्डा पुराना है, खबर यहां तक है कि दो दिन पहले पुलिस की दस्तक भी हुई लेकिन नाले पर ही मामला सुलट गया। जिसके बाद अब तितली पत्ता मौका देखकर और बुकड़ी सुबह की पहली किरण के साथ चालू है।
बाउंसर भी तैनात
इस अवैध धंधे को उजागर करने के लिए जब पीपुल्स समाचार की टीम ने स्टिंग ऑपरेशन चलाया तो पता चला कि सटोरिए पांच सौ रुपए की हाजिरी पर बाउंसर भी रखे हैं, जो कि संदिग्ध दिखने पर फौरन मुखबिरी करते हैं।
मैनें पांच दिन पहले ही ज्वाइन किया है अगर थाना क्षेत्र में ऐसा चल रहा है तो कतई बर्दास्त नहीं किया जाएगा। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अजीत सिंह चौहान, टीआई इंदरगंज
यह मामला मेरे संज्ञान में आ गया है, मैं जल्द ही इसे दिखवाता हूं। जो दोषी होंगे उनके खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। राजेश सिंह चंदेल,एसपी ग्वालियर