नशा करना हो तो खेल का नशा करें: खली

नशा करना हो तो खेल का नशा करें: खली

जबलपुर। डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर खली रविवार शाम करीब 6 बजे जबलपुर पहुंचे। यहां पर महाकोशल कॉलेज कैंपस में 6 अक्टूबर से चल रही पुरुष/महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता के समापन अवसर पर उन्होंने मंच से खिलाड़ियों और युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशा करना हो तो खेल का नशा करो। खली ने युवाओं से आव्हान किया कि मध्य प्रदेश और आप अपने शहर को नशा मुक्त बनाने के लिए संकल्प लें। नशे से जब युवा दूर रहेंगे तभी हमारे यहां पर स्पोर्टस एक्टिविटी बढ़ेगी। खली ने कहा कि बॉक्सिंग में खिलाड़ियों को देख वे रोमांचित हो जाते है कुछ ऐसा ही एहसास आज जबलपुर में हो रहा है। मैं जबलपुर का प्यार हमेशा याद रखूंगा साथ ही मैं विवेक कृष्ण तन्खा और वरुण तन्खा को इस सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं देता हूं। मंच पर अतिथियों का सम्मान जनरल सेके्रटरी सत्येंद्र सोनकर, राजेंद्र पांडे, ट्रेजरार आशीष चौधरी ज्वाइंट सेके्रटरी संदीप राय ने किया।

सांसद विवेक तन्खा ने किया शुभारंभ

तीन दिवसीय 35 वीं मप्र स्टेट बॉक्सिंग चैंम्पियनशिप के समापन कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा, महापौर जगत बहादुर अन्नू, विधायक संजय यादव, रिटा. लेफ्टीनेंट अजय सिंह, लेफ्टीनेंट जनरल एमके दास, मप्र अमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष वरुण तन्खा ने किया। प्रतियोगिता के समापन पर 5 फाइट आयोजित की गई इनमें सीनियर वूमन फाइनल, जूनियर फाइनल, सीनियर फाइनल में 10 खिलाड़ी उतरे।

देवास के निश्चय के पंच देख रोमांचित हो उठे दर्शक

प्रतियोगिता में सीनियर फायनल में 69- 75 किलो में देवास के निश्चय प्यासी और इंदौर के हर्षित चौहान के बीच फाइट हुई। फाइट के पहले राउंड से ही निश्चय आगे रहे। फाइट में निश्चय के पंचेस ने दर्शकों में रोमांच भर दिया।

जबलपुर रहा ओवर ऑल चैम्पियशिप विजेता

प्रतियोगिता में ओवर ऑल चैम्पियनशिप देवास उपविजेता रहा। चैम्पियनशिप में सीनियर बेस्ट बॉक्सर वूमन स्वाती ठाकुर जबलपुर हितकारणी बॉक्सिंग ट्रेनिंग सेंटर। सभी विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा मेडल से सम्मानित किया गया।