घमंड तो रावण-कंस का नहीं बचा तो कमलनाथ का कैसे बचेगा : शिवराज सिंह

घमंड तो रावण-कंस का नहीं बचा तो कमलनाथ का कैसे बचेगा : शिवराज सिंह

ग्वालियर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर प्रवास के दौरान कांग्रेस को निशाने पर लिए रखा। साथ ही कहा कि इस अहंकारी कांग्रेस को समाप्त करो, घमंड तो रावण और कंस का भी नहीं बचा तो कमलनाथ का घमंड कैसे बचेगा। इतना अहंकार मत करो, कमलनाथ ये जनता किसी को छोड़ने वाली नहीं है। साथ ही सवाल किया कि इंडी गठबंधन ने सनातन, माता-बहनों, दलितों का अपमान किया है, जिस पर राहुल गांधी चुप हैं, क्या ये उनकी मौन स्वीकृति है। सोमवार को आयोजित जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अहंकारी कांग्रेस और कमलनाथ धमकी दे रहे हैं कि, खबरदार मेरी चक्की बहुत बारीक पीसती है, लेकिन तुम्हारी चक्की में तो कांग्रेस ही पिस रही है कमलनाथ। कमलनाथ सबको धमका रहे हैं कि, देख लूंगा, निपटा दूंगा, बहनों से कांग्रेसी कह रहे हैं कि, तुम्हारे घर के चूल्हे जलना बंद हो जाएंगे, बच्चे भूखे मर जाएंगे।

सुन लीजिए कमलनाथ और दिग्विजय, मुझे कुछ भी कह देना कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन मेरी बहन और भांजे-भाजियों की तरफ उंगली उठाई तो छोड़ूंगा नहीं। मुख्यमंत्री ने प्रियंका गांधी के कंस मामा वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि आप क्या जानों मामा क्या होता है। जिसके दिल में बेटे-बेटियों के लिए दो मां का प्यार हो वो मामा कहलाता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों ने तो एक बार मेरा श्राद्ध भी कर दिया था, लेकिन मैं मर भी गया तो राख के ढेर से अपने भांजे-भांजियों की सेवा के लिए फिर आ जाऊंगा। याद रखना ये झूठी और बेईमान कांग्रेस है, ये भ्रम फैलाने वाली कांग्रेस है, वैसे तो कांग्रेस आएगी नहीं, लेकिन गलती से भी आ गई तो सभी जन-कल्याणकारी योजनाओं पर ताला लगाकर प्रदेश का सत्यानाश कर देगी।

कांग्रेस ने किसानों को धेला तक नहीं दिया

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के लिए आज तक जो कुछ भी किया है वो भाजपा सरकार ने ही किया है, कांग्रेस ने कभी किसानों के हित के लिए कुछ नहीं किया है। कांग्रेस ने कभी सड़क नहीं बनवाई थी और हम खेतों तक सड़क पहुंचा रहे हैं। हम गेहूं 2700 रुपए क्विंटल और धान 3100 रुपए क्विंटल में खरीदेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों के खिलाफ जो झूठे मुकदमे दर्ज किए गए हैं, उन्हें वापस लिया जाएगा।