पचार हजार रुपए से ज्यादा टैक्स बकाया तो अब संपत्ति होगी कुर्क
इंदौर। खाली होते खजाने को भरने निगम ने फिर कमर कस ली है। अब 50 हजार से अधिक टैक्स बकायादारों से वसूली का नया टारगेट रखा है। समय पर राशि नहीं चुकाने पर उनकी संपत्ति को कुर्क किया जाएगा। सख्ती से वसूली के निर्देश सभी बिल कलेक्टरों को दिए हैं। अवकाश के दिन 15 अगस्त, 23 अगस्त नागपंचमी और 30 अगस्त रक्षाबंधन पर भी वसूली अधिकारी घर-घर पहुंचकर बकाया राशि जमा कराएंगे।
राजस्व विभाग के प्रभारी निरंजनसिंह चौहान (गुड्डू) ने बताया कि विधानसभा चुनाव की नजदीकता को देखते हुए अगले कुछ महीनों में अधिकारी- कर्मचारी चुनावी तैयारियों में जुट जाएंगे और निगम के कामों के साथ वसूली भी ठीक से नहीं हो पाएगी। इसी को देखते हुए तय किया है कि आचार संहिता लगने से पहले सम्पत्ति, जल व कचरा संग्रहण की बकाया राशि अधिक से अधिक खजाने में जमा कराई जा सके। चुनाव के दौरान एक से डेढ़ माह वसूली प्रक्रिया प्रभावित होगी, जिससे सालाना वसूली के लक्ष्य में पिछड़ जाएंगे।
अपेक्षानुसार राशि खजाने में जमा नहीं होने से विकास कार्यों के ठप होने का अंदेशा रहेगा। 16 अगस्त से 19 जोनों के बिल कलेक्टरों को 50 हजार या उससे अधिक बकायादारों से वसूली का टारगेट दिया जाएगा। रोजाना पांच बकायादारों से राशि जमा कराना होगी। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे। बता दें कि पूर्व में राजस्व विभाग के अपर आयुक्त अभिषेक गेहलोत ने वसूली के लिए खुद मैदान संभाला था, जिसके फलस्वरूप चंद दिनों में ही बड़े बकायादारों ने टैक्स जमा करा दिया था।