कम्फर्ट जोन से बाहर आकर जीवन का उद्देश्य पहचानें : प्रो. तिवारी

कम्फर्ट जोन से बाहर आकर जीवन का उद्देश्य पहचानें : प्रो. तिवारी

इंदौर। आईआईएम इंदौर के आईपीएम का सोशल इंटर्नशिप प्रोग्राम 2022- 23 का उद्घाटन मंगलवार को हुआ। आईपीएम अपने प्रतिभागियों को सामाजिक चेतना विकसित करने के लिए विभिन्न अवसर प्रदान करता है। यह इंटर्नशिप भी उसी का एक हिस्सा है । इस 6 से 8 सप्ताह की सोशल इंटर्नशिप के दौरान प्रतिभागी सामाजिक मुद्दों पर बड़े पैमाने पर काम करने के लिए विभिन्न सरकारी संगठनों, गैर सरकारी संगठनों, कंपनियों के सीएसआर विंग और अनुसंधान संस्थानों के साथ सहयोग करते हैं। आईपीएम 2021 बैच की इस सोशल इंटर्नशिप में 122 प्रतिभागी हैं, जिन्होंने कैंपस प्लेसमेंट का विकल्प चुना था।

यह इंटर्नशिप अप्रैल और मई 2023 में होगी। इसके माध्यम से विद्यार्थी समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिए आवश्यक कौशल विकसित करेंगे। इस अवसर पर प्रो. हिमांशु राय ने देश में व्याप्त पांच समस्याओं को साझा किया, जिनमें आय और लैंगिक असमानता, पर्यावरण संरक्षण, प्रथाओं की कमी और युवाओं में उद्यमशीलता की भावना का अभाव शामिल हैं। उन्होंने इन मुद्दों के समाधान के लिए संस्थान द्वारा की गई पहल को भी साझा किया। प्रो. श्रुति तिवारी ने कहा कि अपनी क्षमताओं का विकास कर ‘कम्फर्ट जोन’ से बाहर आने की कोशिश करें और अपने जीवन का उद्देश्य पहचानें।

यह इंटर्नशिप आपको जीवन में अपने उद्देश्य की पहचान करने में मदद करने वाली है, जिससे पता चलेगा कि आप किस चीज के लिए जुनूनी और संवेदनशील हैं और अपने जीवन और समाज में बदलाव लाने में भी यह मदद करेगी। इस अवसर पर प्रो. हिमांशु राय, निदेशक आईआईएम इंदौर और प्रो. श्रुति तिवारी उपस्थित रहे।