जबलपुर में राजुल बिल्डर्स की फर्मों पर आईटी इन्वेस्टिगेशन टीम की रेड
जबलपुर। शहर में मंगलवार की सुबह-सुबह इनकम टैक्स की इन्वेस्टिगेशन टीम ने राजुल बिल्डर्स के फर्मों पर रेड कर दी। इसके मालिक दिलीप मेहता के घर पर भी टीम ने दबिश दी। खास बात यह है कि आईटी इन्वेस्टिगेशन टीम हिंदी फिल्मों की तर्ज पर रेड करने पहुंची, टीम के काफिले में शामिल कुछ वाहन ऐसे थे जिसमें नर्मदा परिक्रमा का स्टीकर लगा हुआ था और भोपाल से टीम रात में ही पहुंच गई थी। सुबह होते ही टीम ने राजुल बिल्डर के ठिकानों पर छापा मार दिया। देर तक आईटी इन्वेस्टिगेशन टीम द्वारा कार्रवाई जारी थी। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई टैक्स चोरी की शिकायत पर की जा रही है।
करोड़ों का टैक्स चोरी की शिकायत
बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से राजुल बिल्डर्स के फर्म में करोड़ों रूपयों के टैक्स चोरी की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद प्रायोजित तरीके से भोपाल की टीम ने अपनी पहचान छुपाते हुए राजुल बिल्डर के घर और फर्म-ऑफिसों पर छापा मारा। इस कार्रवाई के दौरान राजुल बिल्डर के मालिक और कर्मचारी कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं हैं।
फर्म सीईओ से पूछताछ, दो कर्मचारियों को उठाया
बताया जा रहा है कि आईटी इन्वेस्टिगेशन टीम ने राजुल बिल्डर के कुछ कर्मचारियों से अलग पूछताछ कर रही है। वहीं राजुल फर्म के सीईओ से भी टीम लगातार पूछताछ कर रही है इधर दो कर्मचारियों को पूछताछ के लिए अलग से उठाया गया है। जिसमें एक बड़ा अधिकारी मुन्ना मिश्रा जो कि डीमार्ट राजुल पैराडाइज निवासी है इनसे भी पूछताछ जारी है जिसके पास से टैक्स चोरी के अहम दस्तावेज मिल सकते हैं। राजुल बिल्डर के अनय पार्टनर्स में इस समय हड़कंप की स्थिति बन गई है।