कसाइयों को गाय बेचते हैं इस्कॉन मंदिर वाले

कसाइयों को गाय बेचते हैं इस्कॉन मंदिर वाले

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी सांसद मेनका गांधी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (इस्कॉन) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने पूरी संस्था को एक बड़ा धोखेबाज कहा है। साथ ही यह आरोप लगाए हैं कि वह अपनी गौशालाओं से गाय को देश के कसाइयों को बेचते हैं। वहीं इस्कॉन ने अपने ऊपर लगाए सभी आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताया है। सांसद मेनका गांधी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने इस्कॉन पर आरोप लगाए कि वह गौशालाएं स्थापित करता है, जिसके लिए वह सरकार से जमीन का टुकड़ा लेता है और बाद में उससे लाभ उठाता है। बता दें, मेनका गांधी सांसद के अलावा पशु अधिकार कार्यकर्ता भी हैं। मेनका ने कहा, मैं हाल ही में इस्कॉन द्वारा संचालित आंध्रप्रदेश के अनंतपुर गौशाला गई थी। वहां गायों की स्थिति खराब थी। गौशाला में कोई भी बछड़ा नहीं था, जिसका मतलब है कि वह गाय के बच्चे को बेच देते हैं। उन्होंने कहा कि संस्थान अपनी गाय कसाइयों को बेच देता है, जो उन्हें मार देते हैं।

इस्कॉन ने कहा- हम गाय और बैल की करते हैं सुरक्षा

हालांकि मेनिका गांधी का यह वायरल वीडियो तकरीबन एक महीने पुराना है। संस्थान पर लगे आरोपों को खारिज करते हुए इस्कॉन ने अपना पक्ष सामने रखा है। इस्कॉन के राष्ट्रीय प्रवक्ता युधिष्ठिर गोविंदा दास ने कहा कि हमारा संस्थान न सिर्फ भारत बल्कि विश्व स्तर पर गाय और बैल की सुरक्षा और देखभाल करता है। उन्होंने कहा कि हमारे यहां गायों की सेवा जीवन भर की जाती है, न कि उन्हें कसाइयों को बेचा जाता है। इधर मेनका गांधी के आरोपों के बाद समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने नाराजगी जताई है। उन्होंने मेनका गांधी के आरोपों को किसी बड़े षड्यंत्र का हिस्सा बताया है।