जिला अस्पताल में मरीजों की आईपीडी शुरू, ओपीडी अब भी जच्चा खाना में

जिला अस्पताल में मरीजों की आईपीडी शुरू, ओपीडी अब भी जच्चा खाना में

ग्वालियर। जिला अस्पताल मुरार में विकास कार्यों की वजह से परेशान हो रहे मरीजों को मामूली राहत मिली है, अब मरीज पहले की तरह अस्पताल में भर्ती होकर उपचार ले रहे हैं। अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों की परेशान को देखते हुए मरीजों को भर्ती करने की सुविधा प्रारंभ कर दी है, जिसकी वजह से अब मरीज जच्चा खाने में दिखाकर जिला अस्पताल के नए भवन में इलाज भी ले रहे हैं। प्रबंधन ने मेडिसिन से लेकर सर्जरी, ईएनटी एवं आर्थोपेडिक विभाग में आईपीडी शुरू कर दी है, जिससे मरीजों के सिविल अस्पताल तक जाने की समस्या समाप्त हो गई है। इसके साथ ही प्रबंधन ने सिविल अस्पताल को डॉक्टरों सहित जो 12 लोगों का स्टाफ दिया था, वह भी वापस आ चुका है, इस नए अस्पताल में मरीजों के लिए पहले की तुलना में बेड अधिक हो गए हैं, हालांकि मौसम में बदलाव की वजह से मेडिसिन वार्ड में अभी से स्थिति खराब हो रही है।

इस महीने के अंत तक ओपीडी होगी शुरू

भले ही कैजुअल्टी व आईपीडी इस अस्पताल में प्रारंभ हो गई हैं, लेकिन ओपीडी यानि की डॉक्टरों के चेकअप के लिए अब भी मरीज परेशान हो रहे हैं। यह सिलसिला दिसंबर तक चल सकता है, क्योंकि प्रबंधन खुद नवम्बर के आखिरी दिनों में ओपीडी प्रारंभ करने की बात कह रहा है। इस अस्पताल में आने वाले मरीजों को दिखाने के लिए पहले जच्चाखाना मुरार जाना पड़ता है, इसके बाद जब डॉक्टर मरीजों को भर्ती करने की सलाह देता है तब मरीजों को यही आना पड़ता है।

नए अस्पताल में हमने मरीजों को भर्ती होने की सुविधा प्रारंभ कर दी है, कैजुअल्टी भी चल रही है। हमारी प्लानिंग है कि नवम्बर महीने के आखिरी दिनों तक ओपीडी भी प्रारंभ कर दें। अभी कुछ काम बाकी रह गए हैं। -डॉ. आलोक पुरोहित,आरएमओ जिला अस्पताल मुरार