IMF ने 0.20% घटाया भारत की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान
नई दिल्ली। आईएमएफ ने वित्तीय वर्ष 24 के लिए भारत का जीडीपी ग्रोथ अनुमान 0.20% घटा दिया है। आईएमएफ ने जीडीपी 5.9% की दर से बढ़ने की उम्मीद जताई है। पहले आईएमएफ ने जीडीपी 6.1% की दर से बढ़ने की उम्मीद जताई थी। आईएमएफ का ये पूर्वानुमान रिजर्व बैंक के वित्तीय वर्ष 24 के लिए 6.5% के अनुमान से काफी कम है। वहीं आईएमएफ के अनुसार वित्तीय वर्ष 23 में 6.8% की रμतार से जीडीपी बढ़ी है। आईएमएफ को वित्तीय वर्ष 24 में भारत की रिटेल महंगाई 4.9% और वित्तीय वर्ष 25 में 4.4% रहने की उम्मीद है। आईएमएफ ने कहा कि साल 2022 में महंगाई को रोकने के लिए सेंट्रल बैंकों की मॉनिटरी पॉलिसी ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है।