IISc बेंगलुरु ने बनाई टॉप 250 में जगह, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी बेस्ट
नई दिल्ली। भारत के रिकॉर्ड 91 विश्वविद्यालयों को टाइम्स हायर एजुकेशन (टीएचई) पत्रिका द्वारा घोषित वैश्विक विश्वविद्यालय रैंकिंग में जगह मिली है। लंदन स्थित टीएचई पत्रिका द्वारा घोषित रैंकिंग के अनुसार, आईआईएससी-बेंगलुरु ने साल 2017 के बाद पहली बार शीर्ष 250 विश्वविद्यालयों की सूची में जगह बनाई है। इस वर्ष 91 भारतीय विश्वविद्यालयों ने सूची में जगह बनाई जबकि पिछले साल इनकी संख्या 75 थी। हालांकि शीर्ष भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) ने लगातार चौथे वर्ष रैंकिंग का बहिष्कार किया है। बता दें, टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में 108 देशों व रीजन के 1,904 विश्वविद्यालय शामिल हैं। वहीं यूनिवर्सिटी रैंकिंग में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी टॉप पर रही।
501 से 600 रैंकिंग में ये हैं शामिल
यूनिवर्सिटी रैंकिंग में टॉप 501 से 600 के बीच अन्ना यूनिवर्सिटी, जामिया मिलिया इस्लामिया, महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी, शूलिनी यूनिवर्सिटी ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट साइंस शामिल हैं, जबकि 601 से लेकर 800 के मध्य अलगप्पा विवि, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गुवाहाटी, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी धनबाद, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पटना, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी हैदराबाद आदि शामिल हैं।
एनआईटी राउरकेला सहित ये संस्थान 601 से 800 में
601 से लेकर 800 के बीच ही केआईआईटी यूनिवर्सिटी, मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी राउरकेला, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सिलचर, पंजाब यूनिवर्सिटी, सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज, थापर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी और वीआईटी विश्वविद्यालय शामिल हैं।
भारत का चौथा स्थान
सूची में जगह बनाने वाले विश्वविद्यालयों की संख्या के मामले में भारत चौथे स्थान पर रहा जबकि पिछले साल यह छठे पायदान पर था। वहीं टाइम्स हायर एजुकेशन का कहना है कि उनकी विश्व विश्वविद्यालय रैंकिंग-2024 सबसे व्यापक, कठोर और संतुलित वैश्विक रैंकिंग है जो शिक्षण, अनुसंधान, ज्ञान हस्तांतरण और अंतर्राष्ट्रीयकरण के उनके मुख्य मिशनों को कवर करने वाले 18 प्रदर्शन संकेतकों में अनुसंधान-गहन विश्वविद्यालयों का आकलन करती है।
दूसरे नंबर पर स्टैनफोर्ड, तीसरे पर है एमआई
टीटाइम्स हायर एजूकेशन की वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी शीर्ष पर है। उसके बाद स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, एमआईटी, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी, प्रिंसटन यूनिवर्सिटी, कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, इंपीरियल कॉलेज लंदन, कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी (बर्कले) और येल यूनिवर्सिटी का स्थान है। बता दें, यह रैंकिंग 18 परफॉर्मेंस इंडिकेटर्स पर आधारित है।