जिला अस्पताल मुरार में आईसीयू वार्ड शुरू

जिला अस्पताल मुरार में आईसीयू वार्ड शुरू

ग्वालियर। स्वास्थ्य विभाग के अधीन आने वाले जिला अस्पताल मुरार में इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को अब रेफर नहीं करना होगा। अस्पताल प्रबंधन लगातार सुविधाओं में विकास पर फोकस कर रहा है, इसी के चलते मंगलवार को आईसीयू वार्ड भी प्रारंभ कर दिया है इसमें एक दर्जन से अधिक पलंग मरीजों के रखे गए हैं, निश्चित ही इस सुविधा के प्रारंभ होने से मरीजों को खास लाभ होने वाला है, क्योंकि इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को कैजुअल्टी से दूसरे सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया जाता था। अस्पताल प्रबंधन ने अभी एक दिन पहले यहां 9 कमरों में ओपीडी प्रारंभ की और कैजुअल्टी भी नए अस्पताल में ही कई दिनों से चल रही है, यानि कि धीरे-धीरे अस्पताल की व्यवस्था पटरी पर लौटने लगी हैं। अभी पैथोलॉजी की जांचों को लेकर मरीजों को कुछ परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन जिम्मेदार मरीजों की समस्या का समाधान जल्द करने की बात कह रहे हैं।

कायाकल्प की टीम के निरीक्षण की तैयारी

जिला अस्पताल मुरार में प्रबंधन को इन दिनों कायाकल्प के निरीक्षण की चिंता सता रही है। जानकारी के मुताबिक कायाकल्प का प्री असेसमेंट 29 नवम्बर को होने वाला है। अस्पताल में लगातार व्यवस्थाओं में विकास इसके पीछे की एक प्रमुख वजह है।

अस्पताल की नई बिल्डिंग में हमने मंगलवार को आईसीयू वार्ड प्रारंभ कर दिया है। कायाकल्प की टीम आने वाले दिनों में यहां पर प्री असेसमेंट के लिए आने वाली है, जो कुछ खामियां रह गई हैं उन्हें शीघ्र दूर कर लिया जाएगा। डॉ. आलोक पुरोहित, आरएमओ जिला अस्पताल मुरार