स्टांप पेपर स्कैम पर बन रही वेब सीरीज में होगा मेरा दमदार रोल
अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म बागवान में उनके बेटे का रोल निभा चुके और क्योंकि सास भी कभी बहू थी टीवी शो से पहचान पाने वाले अमन वर्मा मंगलवार को आईएनआईएफडी पहुंचे। अमन पिछले आठ साल से एजुकेशन फील्ड में काम कर रहे हैं। वे भारत सरकार के नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉपोर्रेशन (एनएसडीसी) सहित मेधावी स्किल्स यूनिवर्सिटी के साथ भी जुड़े हुए हैं।
एंजॉय कर रहा हूं ओटीटी पर काम
आई एम भोपाल से बातचीत के दौरान अमन वर्मा ने कहा कि अपने कॅरियर की बात करूं, तो मैं चुपचाप और ईमानदारी से जो काम मिलता है, उसे करता चला जा रहा हूं। मैंने ओटीटी प्लेटफॉर्म को अपना लिया है और कुछ समय पहले उल्लू ऐप पर पांचाली और जूली शो कर चुका हूं। अब सोनी लिव पर तेलगी स्टांप पेपर स्कैम पर सीरीज बनने जा रही है, जिसमें मुझे काफी दमदार रोल निभाने का मौका मिला है। ओटीटी बहुत बढ़िया प्लेटफॉर्म है जिस पर नई सोच व नई कहानियां बन रहीं हैं और मैं वाकई इस प्लेटफॉर्म को एंजॉय कर रहा हूं। मनोज मुंतशिर द्वारा आदिपुरुष में लिखे गए संवादों पर अमन ने कहा कि कुछ संवाद वाकई स्तरीय नहीं थे लेकिन आज के दौर में समाज में हर चीज पर कमेंट हो रहा है लेकिन किसी की गलती पर उसे गाली-गलौच करके अपमानित करना बहुत ही गलत व्यवहार है।
एमबीए, जर्नलिज्म और इंग्लिश लिटरेचर में पीजी
अमन वर्मा ने कहा कि कम ही लोगों को पता होगा कि मैंने एमए इंग्लिश लिटरेचर, एमबीए इन फाइनेंस और जर्नलिज्म में मास्टर्स किया है। मैंने इतनी शिक्षा हासिल की लेकिन मेरे काम से इसका कोई कनेक्शन नहीं था, तो मुझे लगा कि जिस कोर्स की हम डिग्री ले रहे हैं, उसकी प्रैक्टिकल शिक्षा भी हमारे पास होना चाहिए। यही वजह है कि मैं अब इस स्किल एजुकेशन को बढ़ावा देने की दिशा में काफी साल से काम कर रहा हूं।