हमारे आदिवासी भाइयों को कैसी जमीन दी गई है, देखने मैं खुद आया हूं : शिवराज
रीवा। शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सीधी जिले के गोतरा में 125 लोगों को भू-अधिकार पत्र का वितरण किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने आदिवासियों के हाथ से बने भोजन को भी ग्रहण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं खुद जमीन को देखने आया हूं, ताकि मुझे पता चल सके कि हमारे आदिवासी लोगों को कहां पर किस तरह की जमीन दी गई है। इस मौके पर लाड़ली बहना को लेकर स्थानीय कलाकारों ने करमा गीत गाया। मंच पर सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला, शरदेंदु तिवारी विधायक चुरहट, कुंवर सिंह टेकाम विधायक धौहनी, देवकरण में भाजपा जिला अध्यक्ष सहित प्रशासनिक अमला मौजूद रहा। मुख्यमंत्री ने धौहनी विस क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महखोर हिनौता में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना महासम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने गोंड माइक्रो सिंचाई परियोजना के अंतर्गत गोतरा बैराज सहित 470 करोड़ रुपए के विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे रीवा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय पंचायती राज्य दिवस पर आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 24 अप्रैल को रीवा आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम से जुड़ी स्थानीय स्तर पर चल रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री चौहान शनिवार को रीवा पहुंचे। मुख्यमंत्री का सीधी जिले में कार्यक्रम था, जिसमें शामिल होने के उपरांत वे हेलीकॉप्टर से संभागीय मुख्यालय रीवा के एसएफ ग्राउंड पहुंचे। यहां पर पहले से ही भाजपा के तमाम नेता और कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के आने का इंतजार कर रहे थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आयोजन स्थल का निरीक्षण करते हुए तैयारियों के बारे में प्रशासनिक अधिकारियों से जानकारी हासिल की। इसके बाद कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
पीएम आवास योजना के 4 लाख हितग्राहियों को सौंपेंगे अधिकार पत्र
विदित हो कि, 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन के 7,573 करोड़ की योजना का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। साथ ही पीएम आवास योजना के 4 लाख हितग्राहियों को उनका अधिकार सौंपा जाएगा। इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, जिले के प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल साहू, पूर्व मंत्री और रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल, सांसद जनार्दन मिश्रा, सतना सांसद गणेश सिंह, भाजपा के सभी विधायक, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह, एडीजी केपी वेंकटेश्वर राव, कलेक्टर प्रतिभा पाल, नगर निगम आयुक्त संस्कृति जैन, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, जिला पंचायत सीईओ संजय सौरभ कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। शाम 6:00 बजे मुख्यमंत्री चौहान खजुराहो के लिए रवाना हो गए।