आगर मालवा को जिला मैंने बनाया, रेल से लेकर शेष कार्य भी पूरा करुंगा : CM

आगर मालवा को जिला मैंने बनाया, रेल से लेकर शेष कार्य भी पूरा करुंगा : CM

मंदसौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को मंदसौर और आगर मालवा जिलों में विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने यहां सिंचाई परियोजनाओं सहित अन्य निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। सीएम का दोनों जिलों में जन दर्शन कार्यक्रम के दौरान हजारों की संख्या में लोगों ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने आगर मालवा जिले के ग्राम निपानिया बैजनाथ में आयोजित कार्यक्रम में बाबा बैजनाथ मंदिर के समीप 18.90 करोड़ की लागत के जनउपयोगी सुविधाओं के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। सीएम ने जिले में 1,246 करोड़ से अधिक लागत की 14 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 60 करोड़ रुपए की लागत के 16 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आगर मालवा को मैंने ही जिला बनाया था और रेल से लेकर बाकी कार्य भी इस जिले में मैं ही पूरे करुंगा।

गरोठ माइक्रो सिंचाई परियोजना का लोकार्पण :

मंदसौर जिले में 418 करोड़ 32 लाख की लागत से निर्मित गरोठ माइक्रो सिंचाई परियोजना का लोकार्पण किया। साथ ही 876.62 करोड़ की लागत से मल्हारगढ़ माइक्रो इरिगेशन परियोजना का भूमिपूजन किया।

मंदसौर में रोड शो : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाहौन का नगर परिषद पिपलियामंडी में विकास पर्व के दौरान रोड शो हुआ। रोड शो कृषि उपज मंडी पिपलिया मंडी से प्रारंभ हुआ और कॉलेज ग्राउंड जनसभा स्थल पर पहुंचकर समापन हुआ।