‘मुझे ऑफर मिला- कांग्रेस में आ जाओ, चार से चुनाव लड़ाना चाहते हैं’

‘मुझे ऑफर मिला- कांग्रेस में आ जाओ, चार से चुनाव लड़ाना चाहते हैं’

इंदौर। भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण सत्तन ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि कांग्रेस की ओर से मुझे ऑफर मिला है कि मैं काग्रेस में आ जाऊं, हम आपको विधानसभा चार से उम्मीदवार बनाकर चुनाव लड़ाना चाहते हैं। सत्तन ने बताया कि एक रोकड़े नाम के सज्जन है, जो कमलनाथ से जुड़े हैं। उन्होंने यह प्रस्ताव दिया। यही नहीं, उन्होंने स्वार्थ की राजनीति और दल बदलने पर सिंधिया पर भी कटाक्ष किया। भाजपा के वरिष्ठ नेता पार्टी को लेकर कभी कुछ कहने से नहीं चुकते हैं। इस बार कांग्रेस और सिंधिया दोनों पर उन्होंने बात की और उन्हें कांग्रेस से मिले ऑफर पर भी बात की। सत्तन ने कहा कि मुझे कांग्रेस में शामिल होने का ऑफर मिला, पर मैंने उन्हें कहा कि आपके इस दुस्साहस को मेैं सलाम करता हूं कि आपने मुझ तक पहुंचकर इस प्रक्रिया को भी अंजाम दिया। मैं 1952 से लेकर आज तक तमाम घातक प्रक्रियाओं से भी गुजर चुका हूं। ऊंच-नीच देख चुका हूं तो इस परिस्थिति में क्यों बदलूंगा।

आवागमन की प्रक्रिया स्वार्थजनित है

राजनीति में आवागमन की प्रक्रिया स्वार्थजनित है, विचारजनित नहीं है। जो स्वार्थजनित राजनीति करते हैं, वहीं आवागमन की प्रक्रिया में निरंतर अपना योगदान देते रहते हैं। जहां पर उनके स्वार्थ की सिद्धि नहीं होती, वहां वह उस स्थान को छोड़कर दूसरे स्थान का चयन करते हैं, जहां पर उनके स्वार्थ की सिद्धि हो जाए।

नाम लिए बगैर सिंधिया पर वार

बातों-बातों में सत्तन ने कहा कि एक उदाहरण पिछली भारतीय जनता पार्टी की सरकार का है, जो घर बैठी हुई थी और फिर सरकार में आकर बैठ गई। कुछ दलबदलुओं के पुण्य प्रताप से वह दलबदलू दलबदलू नहीं रहे, अब वह किसी संगठन विशेष के व्यक्ति हो गए।