सरकार नहीं परिवार चला रहा हूं, मेरा मिशन बहनों के जीवन में खुशहाली लाना है : सीएम

जबलपुर के पूर्व विधानसभा क्षेत्र में शिवराज सिंह की जनदर्शन यात्रा

सरकार नहीं परिवार चला रहा हूं, मेरा मिशन बहनों के जीवन में खुशहाली लाना है : सीएम

जबलपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में वे सरकार नहीं परिवार चला रहे हैं। उन्होंने कहा -मेरी जिंदगी का मिशन है बहनों की जिंदगी में खुशहाली आए और वे आत्मनिर्भर बनें। राखी का पर्व है, मैंने कसम खाई है हर बहन के चेहरे पर मुस्कुराहट लाऊं। मुख्यमंत्री ने ये बात जबलपुर में पूर्व विधानसभा क्षेत्र में शीतलामाई मंदिर से शुरू हुई जन-दर्शन यात्रा के शुभारंभ अवसर पर मंच से कही। सीएम ने कहा-मैंने पैसा नहीं सम्मान दिया है शायद मैं इसलिए मुख्यमंत्री बना ताकि आप बहनों का भला कर सकूं। जो बहनें लाड़ली योजना से वंचित रह गईं उनके लिए भी अवसर आए। पैसे का इंतजाम होते ही राशि 1250, फिर 1500, 1750, 2000, 2200, 2250 के बाद 2750 और इसके बाद 3 हजार रुपए आएंगे खाते में।

कटंगी में महिला सम्मेलन में हुए शामिल

इसके पूर्व मुख्यमंत्री प्रज्ञाधाम कटंगी में आयोजित महिला सम्मेलन एवं विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने बड़ी संख्या में आई बहनों से संवाद किया। कटंगी में 548.88 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। उसमें लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 503 करोड़ की ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना आदि शामिल हैं।