मैं अस्थाई नहीं बल्कि स्थाई हूं, शिवपुरी से चुनाव लडूंगी : मंत्री यशोधरा राजे
ग्वालियर। मैं शिवपुरी विधानसभा को छोड़कर कहीं और जा रही हूं यह प्रश्न क्यों आ रहा है। मैं अस्थाई कब से हो गई, मैं तो स्थाई हूं, मुझे कहीं और जाने की जरूरत ही नहीं है, कहां से किसने अटकलें लगार्इं। अटकलें उन्होंने ही लगाई हैं जो शिवपुरी सीट पर अपनी नजर रखे हैं। ऐसे लोग एक आधी बात बना देते हैं, कि वह सीट बदल रही हैं, ऐसे ही तो वह इस सीट पर आएंगे नहीं तो कैसे आ पाएंगे, अगर मैं यहां बैठी हूं तो कोई और कैसे आ पाएगा, जो अटकलें लगाते हैं पहले उनसे ही पूछना चाहिए कि यह रूमर कहां से आ रहा है, जिसने रूमर उठाया है उसे शिवपुरी सीट चाहिए। यह बात खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने पत्रकारों से चर्चा में कही।
कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी भाजपा छोड़ कांग्रेस में आ गए हैं और शिवपुरी से आपके खिलाफ चुनाव लड़ने के मामले में खेल मंत्री ने दो टूक कहा कि नो प्रॉब्लम, स्वागत है, ये लोकतंत्र है, आज जनता से भी दस लोग आ सकते हैं चुनाव लड़ने के लिए कोई भी कहीं से भी लड़ सकता है। उन्होंने काला चश्मा पहनने को लेकर कटाक्ष करते हुए इशारों ही इशारों में जितेंद्र जैन को उनकी ही भाषा में जवाब दे दिया। चुनावी मुद्दों को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा ने बड़े पैमाने पर विकास कराया है और विकास ही भाजपा का मुख्य मुद्दा होगा।
शिवपुरी में सिर्फ पांच लोग माहौल खराब कर रहे
उन्होंने कहा कि शिवपुरी में सिर्फ पांच लोग माहौल खराब कर रहे हैं। जब जलावर्धन योजना का पानी शिवपुरी में नहीं आ पा रहा था, हम लोग तेज धूप में काम को गति देने के लिए पूरे काम की मॉनिटरिंग करते हुए निरीक्षण कर रहे थे उस समय यह पांच लोग कहां गए थे। कोरोना काल में ये लोग कहां थे।
अवैध कॉलोनियों पर बोलीं, खेल मंत्री
अब अवैध कॉलोनी वैध हो गई हैं तो हम काम करेंगे। पीडब्लूडी की रोड सही हो गई हैं, जल्द ही नगर पालिका की सभी सड़कें भी हम सही करेंगे। पहले लोग कहते थे कि अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई हो रही है, उनके पीछे पड़ी हूं। मैं किसी के पीछे नहीं पड़ी थी, बल्कि मेरा लोगों से कहना यही था कि वे टैक्स जमा करें, जिससे हम कॉलोनियों में सड़क निर्माण सहित अन्य कार्य कर सकें।
स्थापित होगी राजमाता की प्रतिमा
खेल मंत्री ने मेडिकल कॉलेज के सामने बन रहे पार्क का निरीक्षण कर निर्देश दिए कि जल्द से जल्द कामों को पूरा किया जाए। साथ ही पार्क में स्व. राजमाता विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा स्थापित होनी है, जिसके कार्यक्रम में किसी बड़े लीडर को लाया जाए। उन्होंने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि पार्क में लगाई जा रही लाइंिटग की सुरक्षा के लिए अलग व्यवस्था करें, जिससे चोरी जैसी कोई घटना घटित न हो सके।