हैदराबाद ने कोलकाता को हराया, सीजन में दूसरी जीत दर्ज की

हैदराबाद ने कोलकाता को हराया, सीजन में दूसरी जीत दर्ज की

कोलकाता। बल्लेबाज हैरी ब्रुक के इस सत्र के पहले शतक के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के 19वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 23 रन से हरा दिया है। हैदराबाद की इस सीजन में यह दूसरी जीत भी है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में मेजबान कप्तान नीतीश राणा ने टॉस जीता और क्षेत्ररक्षण चुना। सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में चार विकेट 228 रन बनाए। यह इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर भी है। जवाब में कोलकाता 20 ओवर में सात विकेट पर 205 रन ही बना सकी। हैदराबाद की ओर से हैरी ब्रुक ने शानदार शतक जमाया। उन्होंने 55 गेंदों पर 12 चौके और तीन छक्के जमाए। उनके अलावा कप्तान एडन मार्करम ने 26 गेंद पर 50 और अभिषेक शर्मा ने 17 गेंद पर 32 रन बनाए। कोलकाता की ओर से आंद्रे रसेल ने तीन विकेट लिए। वरुण चक्रवर्ती को एक सफलता मिली। जवाबी पारी में कोलकाता के ओपनर एन जगदीसन ने 36 रन जोड़े। इसके बाद कप्तान नीतीश राणा ने 41 गेंद पर 75 रन और रिंकू सिंह ने 31 गेंद पर 58 रन की पारियां खेलीं। मार्को यानसेन और मयंक मार्कंडे को 2-2 विकेट मिले। भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और उमरान मलिक ने एक-एक विकेट झटके।

राणा की कप्तानी पारी

नीतीश राणा ने कोलकाता के लिए कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 41 गेंद पर 75 रन बनाए। नीतीश की पारी में 5 चौके और 6 छक्के शामिल है। राणा ने जगदीसन और रिंकू के साथ दो अर्धशतकीय साझेदारियां भी की। हालांकि, वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। 20 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद कप्तान नीतीश राणा ने एन जगदीशन के साथ अर्धशतकीय साझदारी कर टीम को झटके से उबारा। यहां जगदीसन आउट हुए।

कोलकाता को लगे झटके

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता को शुरू में झटके लगे। टीम ने शून्य के स्कोर पर ओपनिंग करने आए विकेटकीपर गुरबाज का पहला विकेट गंवाया। कुछ देर पर 20 के टीम स्कोर पर वेंकटेश अय्यर भी पैवेलियन लौट गए।