मैक्सिको में तूफान; 27 की मौत, चारों ओर दिखा तबाही का मंजर
मैक्सिको सिटी। अमेरिका के पड़ोसी देश मैक्सिको में ओटिस तूफान ने भारी तबाही मचाई है। तूफान से 27 लोगों की मौत हो चुकी है। चारों ओर तबाही का मंजर है। जगह जगह बिजली के खंभे और पेड़ जड़ से उखड़ गए। राहत और बचाव कार्य के लिए सेना की तैनाती की गई है। मैक्सिको सरकार के अनुसार यह देश में आए अब तक के सबसे शक्तिशाली तूफानों में से एक है। इसने अकापुल्को के समुद्र तट रिसॉर्ट को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया।
15 बिलियन डॉलर का नुकसान
प्रशांत महासागर के तट पर स्थित मैक्सिको के इस तूफान की गति 165 मील प्रतिघंटे थी। तूफान से करीब 15 बिलियन अमेरिकी डॉलर का नुकसान हुआ है। राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुएल लोपेज ओब्राडोर ने कहा कि अभी भी कई लोग लापता हैं, जिनमें कई नौसेना जवान भी शामिल हैं।