कई जिलों से आए सैकड़ों नर्सिंग छात्रों ने किया मेडिकल यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन कर घेराव
जबलपुर। अपने जनरल प्रमोशन, वर्ष 2023-24 सत्र को नर्सिंग के लिए शून्य किए जाने के प्रस्ताव को वापस लिए जाने सहित अन्य समस्याओं को लेकर सैंकड़ों नर्सिंग छात्रों ने मेडिकल यूनिवर्सिटी का घेराव किया। अपनी मांगों और समस्याओं के समाधान को लेकर एनएसओ छात्र संगठन के बैनर तले सैंकड़ों की संख्या में नर्सिंग छात्र विवि के प्रशासिनक भवन पहुंचे।
यहां छात्रों ने धरना देकर जमकर नारेबाजी की। इस बीच कुलपति के प्रतिनिधि के तौर पर छात्रों से बात करने के लिए विवि के रजिस्ट्रार डॉ. पुष्पराज सिंह बघेल पहुंचे। यहां पर उन्होंने छात्रों से मांग पत्र लेने के बाद कहा विवि प्रशासन प्रयास कर रहा है कि नर्सिंग छात्रों की समस्याओं का निराकरण जल्द से जल्द किया। विवि प्रशासन आपकी मांगों के संबंध में अध्ययन करने के बाद कार्य परिषद के समक्ष रखा जाएगा व शासन के समक्ष भेजा जाएगा।
हम जानते है कि आप छात्र अपने भविष्य के लिए कितना परेशान है विवि आपके हित में हर संभव प्रयास करेगा। संगठन के अध्यक्ष गोपाल पाराशर ने बताया कि 2020-21 सत्र के नर्सिंग स्टूडेंट्स को तीन साल हो चुके हैं लेकिन अभी तक प्रथम वर्ष के एग्जाम नहीं हुए हैं और पोस्ट बेसिक व एमएससी 2 साल का कोर्स है और स्टूडेंट्स की कालेजों में 2 साल की पढ़ाई पूरी हो गई और एक साल से कालेज से रिलीव होकर एग्जाम की आशा में घर बैठे हुए हैं। आईएनसी के नियम से 4 साल का बीएससी नर्सिंग कोर्स है इनकी भी फोर्थ ईयर की पढ़ाई चल रही है लेकिन प्रथम वर्ष की परीक्षा नहीं हुई है। इससे नर्सिंग छात्रों का भविष्य अधर में है।
छात्र संघ ने अधिकारियों को चेताया है कि यदि स्टूडेंट्स के भविष्य के साथ खिलवाड़ बंद नहीं हुआ तो आगामी दिनों में राजभवन के सामने भोपाल में भूख हड़ताल की जाएगी। आंदोलन में प्रदेश के सभी जिलों से हजारों स्टूडेंट्स शामिल हुए।